20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बेगूसराय में रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में परिवार

Bihar News: बेगूसराय में एक व्यवसायी से अपराधियों ने पहले रंगदारी मंगी. जब रंगदारी नहीं मिला तो व्यवसायी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में अपराधियों ने एक प्लाइ दुकानदार के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना शनिवार की रात की है. इस संबंध में दुकानदार अंकित कुमार के बयान पर स्थानीय थाने में करीचक निवासी अमृत डॉन, मो दिलशाद एवं एक अज्ञात अपराधियों को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरा प्लाइ का दुकान कारीचक चौक पर है.

ताबड़तोड़ फायरिंग

दुकान पर तीनों नामजद अभियुक्त पहली बार 26 सितंबर की रात लगभग आठ बजे आये एवं पांच लाख रुपये रंगदारी मांगा मेरे द्वारा विरोध करने पर मेरे भाई अंकेश कुमार के साथ बकझक एवं हाथापायी होने लगी. हल्ला गुल्ला होने पर सभी अभियुक्त यह धमकी देते हुए चले गये कि रंगदारी नहीं दोगे तो जान से मार देंगे. 27 सितंबर की शाम छोटी चौक बभनगामा में लाल रंग की पल्सर बाइक पर सभी नामजद अपराधी मेरे भाई के पास आकर बोला की मेरा रंगदारी कब तक मिलेगा. अभी दोगे या ऊपर जाने के बाद. इस बात की जानकारी भाई द्वारा मुझे दिया गया.

Also Read: Bihar Land Survey: दस्तावेज की नकल लेने में लोगों के छूट रहे पसीने, भूमि सर्वे में कर्मचारियों का गड़बड़झाला बना मुसीबत

दहशत में परिवार

मैंने समझा की मजाक किया होगा. लेकिन फिर 28 सितंबर की रात्रि लगभग आठ बजे सभी अपराधी मेरे बभनगामा स्थित घर के समीप पहुंचे और गालीगलौज करते हुए मुझे घर से निकलने की चुनौती देने लगे. हमलोग घर से नहीं निकले. अमृत डांन ने कमर से पिस्तौल निकाल कर मेरे घर की तरफ निशाना बना कर फायरिंग किया. गोली ग्रील दरवाजा से होकर खिड़की के किवाड़ में लग गई जो अभी भी गोली किवाड़ में फंसी हुई है एवं खोखा दरवाजे के बाहर गिरा हुआ है. यह हमला मेरे भाई अंकेश कुमार की जान मारने की नीयत से किया गया है. घटना का कारण रंगदारी नहीं देना बताया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें