Bihar News: बेगूसराय में 2 गुटों के बीच हुई गोलीबारी, सिर में गोली लगने से रास्ते से गुजर बच्ची की मौत

Bihar News: इस मामले में बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मटिहानी थाना क्षेत्र रामदिरी गांव के महाजी टोला वार्ड नंबर 12 में दो पक्षों मे गोलीबारी हो रही है. इसमें एक 12 वर्षीय बच्ची को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. एसपी ने कहा कि सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

By Ashish Jha | December 20, 2024 11:04 AM

Bihar News: पटना. बिहार के बेगूसराय में गोली लगने से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई. मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी गांव के महाजी टोला में दो पक्षों के झगड़े के दौरान फायरिंग हो रही थी. इसी दौरान बच्ची वहां से गुजर रही थी. गोली बच्ची के सिर से आरपार हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे. दो-तीन और थानों की पुलिस भी पहुंची. सदर एसडीपीओ-01 को भी घटनास्थल पर भेजा गया. एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है.

आपसी वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के ही अरुण पासवान की 12 वर्षीय बेटी ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी. महाजी टोला में जब दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हो रही थी, तो वह इस घटना में शिकार हो गई. गोली लगते ही बच्ची जमीन पर गिर गई. स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे. बच्ची के परिजनों को घटना की सूचना दी. बच्ची को तुरंत एक निजी अस्पताल में लेकर लोग गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बेगूसराय की अन्य खबरें यहां पढ़ें

ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी बच्ची

बच्ची के पिता अरुण पासवान का कहना है कि रोजाना की तरह उनकी बेटी स्कूल से आने के बाद गांव में ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी. जब वो ट्यूशन से नहीं लौटी तो वे खोजने के लिए निकल गए. ट्यूशन सेंटर गए तो पता चला कि वो वहां से निकल चुकी है. इस दौरान रास्ते में ग्रामीणों से उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को गोली लगी है. उसे अस्पताल ले जाया गया है. वहां उसकी मौत हो गई है.

Also Read: Bihar News: दोनों आंखें फोड़ दी, कान भी काट लिया, वैशाली में क्षत-विक्षत मिला अधेड़ का शव

Next Article

Exit mobile version