Bihar News: बेगूसराय में ज्वेलरी दुकान मालिक को अपराधियों ने मारी गोली, फिर 40 लाख रुपये लूटकर हो गए फरार

Bihar News: बदमाशों की गोली से उनका बेटा राजीव और स्टाफ अजय घायल हो गये. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और दोनों बदमाशों को पकड़ लिया.

By Radheshyam Kushwaha | October 21, 2024 7:55 PM
an image

Bihar News: बेगूसराय. नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप स्थित पीपी ज्वेलर्स में सोमवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस चार बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से लगभग 40 लाख रुपये के आभूषण लूट लिये. इस दौरान दुकान मालिक की फायरिंग में दो अपराधियों को गोली लग गयी. इसके बाद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. वहीं, अपराधियों की फायरिंग में गोली लगने से दुकान मालिक का बेटा और एक स्टाफ घायल है.

नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप पीपी ज्वेलर्स में हुई घटना

पीपी ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद पोद्दार ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे उनका बेटा राजीव अपनी दुकान पर था. उसी समय दो बदमाश अंदर आये और फर्स्ट फ्लोर पर जाकर विभिन्न तरह के आभूषण देखने लगे. कुछ देर बाद और दो बदमाश अंदर आ गये तथा सभी ने पिस्तौल निकाल कर लूटपाट शुरू कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही प्रमोद पोद्दार वहां पहुंचे और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. इससे दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. इन दोनों बदमाशों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा निवासी समी कपूर और बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना के समसा गांव निवासी छोटू कुमार उर्फ छोटे लाल के रूप में हुई है.

Also Read: Bihar News: बिहार के स्कूलों में शिक्षा विभाग ने लागू किया ड्रेस कोड, अब टीशर्ट पहनकर विद्यालय नहीं आयेंगे शिक्षक

दो बदमाश हो गये फरार

वहीं, बदमाशों की गोली से उनका बेटा राजीव और स्टाफ अजय घायल हो गये. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी और दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. बाद में पुलिस अपने कब्जे में लेकर गयी. वहीं, दो बदमाश फरार हो गये. व्यवसायी ने बताया कि स्टॉक का मिलान किया जा रहा है. 35 से 40 लाख रुपये के आभूषण लूट का अनुमान है. दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलने पर एसपी मनीष सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी की जांच सहित अन्य कार्रवाई करने में जुटी हुई है. एसपी ने बताया कि अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Exit mobile version