Video: परीक्षा में नंबर देने के बदले मैडम ने लिए छात्रों से पैसे, DEO ने जारी किया नोटिस

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने छात्रों को परीक्षा में नंबर देने के लिए पैसे लिए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. अब इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर को नोटिस जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 25, 2025 3:22 PM

Bihar News: बेगूसराय से एक हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका पर दसवीं बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के बदले छात्रों से पैसा लेने का आरोप लगा है. मामला बेगूसराय के डंडारी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर का है. पूरे प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि टीचर छात्रों से पैसे ले रही है. स्कूल की प्रधानाध्यापिका का नाम प्रगति कुमारी बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. 

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-25-at-2.43.46-PM.mp4

1400 रुपए लेने का दावा

वायरल वीडियो में आरोपी प्रधानाध्यापिका को छात्रों से पैसे लेते साफ देखा जा सकता है. वीडियो में छात्र यह भी कहता है कि मैम, कुछ कम नहीं होगा क्या? दो छात्रों को नंबर देने के बदले 1400 रुपए लेने का दावा किया जा रहा है. बदले में प्रधानाध्यापिका ने तीन विषयों में 29, 29 और 28 नंबर देने का वादा किया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डीईओ ने जारी किया नोटिस

मामले की शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी यानी डीईओ ने संबंधित प्रधानाध्यापिका को नोटिस जारी किया है. डीईओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्रों से पैसे मांगे जाने के सबूत मिले हैं. इस मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ: Bihar Teacher News: बिहार के सभी शिक्षक मार्च तक पूरा कर लें यह काम, नहीं तो बाद में पछताना होगा

ALSO READ: Muzaffarpur: बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर स्टंटबाजी के मामले में कार्रवाई, आरोपी निकला चौकीदार का बेटा

Next Article

Exit mobile version