Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिस युवक की हत्या की गई थी वह आर्केस्ट्रा में लौंडा नाच करता था. घटना के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए डिंपल के करीबी दोस्त प्रिंस समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक सिंघौल निवासी नरेश पासवान के 27 वर्षीय पुत्र राजेश उर्फ डिंपल था. यह वारदात बलिया के सालेहचक पंचायत अंतर्गत हुसैना के नकता बहियार की है.
हत्या का खुलासा
डीएसपी नेहा कुमारी ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि राजेश उर्फ डिंपल लड़कियों की वेश-भूषा में आर्केस्ट्रा में नाचने-गाने का काम करता था. साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के तरबन्ना निवासी रामविलास सिंह के पुत्र प्रिंस उर्फ प्रभाकर से उसकी काफी गहरी दोस्ती थी. यह दोनों पिछले कुछ दिनों से बेगूसराय के मिलन चौक के पास कमरा लेकर एक साथ रहते थे, इसी बीच डिंपल ने प्रिंस का अश्लील वीडियो बना लिया था. अश्लील वीडियो के माध्यम से वह ब्लैकमेलिंग कर रहा था. ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रिंस ने अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ मिलकर डिंपल की हत्या की साजिश रची.
Also Read: Bihar Police: दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट, 1.35 लाख असामाजिक तत्वों की पहचान
जानें कैसे की गई थी हत्या
पुलिस के अनुसार 1 अक्टूबर को प्रिंस डिंपल के घर पहुंच जाता है. साटा में चलने की बात कहकर उसे बाइक पर बैठा लेता है. वह उसे हुसैनीचक ढाला के पास ले गया. यहां पर अन्य दोस्तों की मदद से नकता बहियार ले जाकर तेज धारदार हथियार से प्रिंस ने डिंपल की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार की देर रात प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब पूछताछ की तो वे अपना गुनाह कबूल करते हुए अन्य दोस्तों की जानकारी दी. इसके बाद हत्या में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.