Bihar News: अपनी हीं भतीजी से लव मैरिज कर वीडियो जारी करने वाले बिहार के उप नगर आयुक्त सस्पेंड, अपहरण का भी दर्ज था मामला…

Bihar News: बेगूसराय नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने अपनी हीं भतीजी से लव मैरिज शादी कर ली थी. शादी करने के बाद इन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था. जिसके बाद अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. अब डिप्टी कमिश्नर साहब को सस्पेंड कर दिया गया है.

By Abhinandan Pandey | August 23, 2024 3:33 PM

Bihar News: बेगूसराय नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने अपनी हीं भतीजी से लव मैरिज शादी कर ली थी. शादी करने के बाद इन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था. जिसके बाद अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. अब डिप्टी कमिश्नर साहब को सस्पेंड कर दिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. निलंबन अवधि में मुख्यालय कटिहार निर्धारित किया गया है.

बता दें कि नगर निगम की मेयर पिंकी देवी द्वारा दी गई सूचना और नगर निगम की जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. विभाग के अवर सचिव रशीद इकबाल द्वारा पत्र जारी कर जानकारी दी गई है. पत्र में साफ साफ कहा गया है कि शिव शक्ति कुमार के खिलाफ आरोप पत्र गठित करने के साथ साथ विभागीय कार्रवाई भी होगी.

ये भी पढ़ें: दफ्तर में शराब पीकर मसाज करवाने वाले प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से किए गए सस्पेंड…

तीन सदस्यीय जांच कमिटी का किया गया था गठन

इसको लेकर तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया गया था. इनके वीडियो फुटेज, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला, या उप नगर आयुक्त के काम को लेकर भी जांच हुई थी. जांच में स्पष्ट पाया गया कि शिव शक्ति कुमार प्रेम प्रसंग संबंधी वीडियो फुटेज नगर निगम के कार्यालय में बनाया है. जांच में ये भी पाया गया कि बिना छुट्टी लिए कई दिन से उप नगर आयुक्त कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: छपरा में अनियंत्रित ऑटो की टक्कर से दो लोगों की मौत, चार घायल… परिजनों में मचा कोहराम

जांच में पाया गया शिव शक्ति अपने पद का कर रहे थे दुरुपयोग

जांच में यह स्पष्ट हो गया कि शिव शक्ति अपने पद का दुरुपयोग किए हैं. उनका यह कृत्य लोक सेवा के आचरण के प्रतिकूल है और अशोभनीय है. यह राज्य सरकार के नियमावली की भी खिलाफ है. बता दें कि शिव शक्ति अपने कार्यालय से गैर मौजूद और फरार हैं. इनको तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबन अवधि में सिर्फ जीवन चलाने भर का भत्ता मिलेगा.

कम पड़ गई रूस की सेना, संकट में पुतिन?

Next Article

Exit mobile version