Bihar News: ट्रेन का गेट नहीं खुला तो तोड़ दिया दरवाजा, टूटे शीशे से घुस गए यात्री, महाकुंभ जाने के लिए अब भी मारामारी
Bihar News: महाकुंभ जाने के लिए लोगों की भीड़ स्टेशनों पर अब भी देखने को मिल रही है. कई ट्रेनों में पैर रखने की जगह तक नहीं है. ऐसी ही स्थिति सलौना स्टेशन पर देखने को मिला जब ट्रेन में न चढ़ पाने से गुस्साए लोगों ने ट्रेन का दरवाजा तोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर…
Bihar News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. अब भी लोगों का हुजूम त्रिवेणी संगम में आस्था की डूबकी लगाने पहुंच रहा है. कई स्टेशनों पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ अब भी बेकाबू देखने को मिल रही है. यही स्थिति खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड के सलौना स्टेशन पर देखने को मिला. ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण ट्रेन में पहले से मौजूद यात्रियों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. जब ट्रेन सलौना स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. ट्रेन में चढ़ने के लिए स्टेशन कर करीब 300 से भी अधिक यात्री खड़े थे. यात्रियों ने गेट खोलने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुना. इसके बाद यात्री आक्रोशित हो गए और ईंट लेकर गेट का शीशा तोड़ने लगे. टूटे हुए शीशे से कुछ लोग अंदर गए. घटना 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की है.
जानकारी के अनुसार, गुस्साए लोगों ने स्टेशन पर भी तोड़फोड़ किया. करीब 200 यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कराया. यात्रियों ने टिकट काउंटर पर पैसे वापसी के लिए भीड़ लगा दी.
स्टेशन प्रबंधक मूकदर्शक बना रहा
दैनिक रेल यात्रि संघ के मो. शाहिद अख्तर ने कहा कि सलौना स्टेशन पर ट्रेन नंबर 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस में यात्रियों की अधिक भीड़ होने की वजह से ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं थी. स्टेशन प्रबंधन मूकदर्शक बना रहा. दैनिक रेल यात्री संघ की तरफ से मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर से लगातार मांग किया जा रहा है कि अलग से सलौना स्टेशन से हर दिन ट्रेन चलाया जाए.
पटना जंक्शन पर भी उमड़ रही भीड़
पटना जंक्शन पर भी यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए जिस तरह यात्रियों की भीड़ तमाम ट्रेनों में दिख रही थी, भीड़ उससे कुछ कम जरूर हुई है लेकिन खत्म नहीं हुई है. श्रद्धालुओं का प्रयागराज जाने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को प्रयागराज जाने वाले नियमित ट्रेनों में काफी भीड़ रही. पटना जंक्शन पर ट्रेन रूकते ही यात्रियों की भीड़ ट्रेन की बोगियों में घुसने के लिए बेताब हो जाती है. शुक्रवार को जब प्रयागराज जाने वाली नियमित ट्रेनें आकर लगी तो यात्रियों का सैलाब बोगियों के गेट पर जद्दोजहद करता दिखा. मगध, ब्रह्मपुत्रा मेल, संपूर्णि क्रांति, विभूति, कुंभ स्पेशल समेत अधिकतर ट्रेनों में भीड़ घुसने के लिए बेताब दिखी. स्लीपर से लेकर एसी कोच तक पैक रहे.