Bihar News: बेहद प्रसिद्ध है बिहार की यह चाय दुकान, बड़े-बड़े नेता मंत्री भी लेते हैं चुस्की

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिला की गंडोरी चाय दुकान पूरे राज्य में प्रसिद्ध है. इस चाय का क्रेज आज भी बरकरार है. यहां आम से लेकर खास लोग रोजाना चाय की चुस्की लेने के लिए पहुंचते हैं.

By Abhinandan Pandey | December 12, 2024 2:05 PM
an image

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिला की गंडोरी चाय दुकान पूरे राज्य में प्रसिद्ध है. इस चाय का क्रेज आज भी बरकरार है. यहां आम से लेकर खास लोग रोजाना चाय की चुस्की लेने के लिए पहुंचते हैं. गंडोरी महज 10 रुपए में चाय पिलाते हैं और रोजाना 700 से अधिक लोग इनके दुकान पर चाय पीने पहुंचते हैं. इनकी दुकान पर हर वक्त ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है.

करीब 69 वर्षों से है यह चाय दुकान

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां की चाय खास होती है. जो एक बार पी लेता है वे हमेशा पहुंचता है. कई लोग तो 10-10 वर्षों से वहां की चाय पी रहे हैं. यह चाय की दुकान 69 वर्षों से इस चौक पर है. यहां शौकिया लोग चाय पीने आते हैं. मंत्री गिरिराज सिंह सहित अन्य नेता भी यहां गाहे-बगाहे चाय की चुस्की लेने जरूर आते हैं. इस दुकान में गंडोरी ने नेताओं की तस्वीरें भी लगा रखी है.

Also Read: बिहार के इन तीन मुखिया को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

दूसरी जगह नहीं मिल पाती ऐसी चाय

स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि चाय में खासियत नहीं चाय बनाने वालों में खासियत है. सब तो दूध में चीनी चायपत्ती डालकर ही चाय बनाते हैं. लेकिन गंडौरी की चाय जैसा जिले में कोई चाय नहीं बना पाता है. यहां ग्राहक जिस प्रकार से चाय का आनंद उठाते हैं. उनको दूसरी जगह ऐसे स्वाद की चाय नहीं मिल पाती है. इधर से गुजरने वाले आम से लेकर खास लोग चाय की चुस्की लेने के लिए जरूर रुकते हैं.

बता दें कि गंडोरी के पिता ने 1955 में यह दुकान खोली थी. तब से यह दुकान अभी तक चल रही है. साल 1977 से गंडोरी इस दुकान के कारोबार में लगे हैं. इस दुकान पर रोजाना 50 से 60 लीटर दूध के चाय बिक जाते हैं.

Exit mobile version