Bihar News: सरस्वती पूजा पंडाल में बुर्का पहनकर दो युवकों ने अश्लील गाने पर किया डांस, पुलिस ने लिया एक्शन

Bihar News: बेगूसराय से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक बुर्का पहनकर अश्लील गाने पर डांस करता दिख रहा है. पंडाल में अन्य लोग भी मौजूद हैं, जो डांस का वीडियो बना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 5, 2025 10:21 AM

Bihar News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक बुर्का पहनकर अश्लील गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कई अन्य लोग भी हैं, जो दोनों युवकों के डांस का वीडियो बनाते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वीडियो सरस्वती पूजा के दौरान का है. मामला बेगूसराय के फुलवड़िया थानाक्षेत्र के धोबी टोला वार्ड नंबर 20 का बताया जा रहा है. बेगूसराय जिला पुलिस ने भी इस मामले की पुष्टी की है. 

पुलिस ने तुरंत मामले का जांच किया

Bihar news: सरस्वती पूजा पंडाल में बुर्का पहनकर दो युवकों ने अश्लील गाने पर किया डांस, पुलिस ने लिया एक्शन 3

पुलिस ने जानकारी देते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें फुलवड़िया थानान्तर्गत धोबी टोला वार्ड नंबर 20 में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो युवकों के द्वारा बुर्का पहनकर डांस किया गया है. संबंधित मामले में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आगे बताया कि मामले की सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए फुलवड़िया थाने के पुलिस पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक मृणाल गौरव, पुलिस अवर निरीक्षक विनीत कुमार एवं सशस्त्र बल फुलवड़िया थाना के द्वारा सूचना के अनुसार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नुक्कड़ नाटक का किया गया था आयोजन

बुर्के में डांस करते दोनों युवक

आसपास मौजूद लोगों और सरस्वती पूजा के लाइसेंस धारक से पूछताछ करने पर बताया गया कि बीती रात सरस्वती पूजा के अवसर पर पंडाल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था. उसी दौरान कुछ गाने भी बजाए गए जिस पर दो युवकों के द्वारा बुर्का पहनकर डांस किया गया था. मामला सामने आते ही पुलिस टीम के द्वारा चिन्हित करते हुए वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों को और सरस्वती पूजा के लाइसेंसधारी के खिलाफ निरोधात्मक और बाण्ड डाउन की प्रक्रिया कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. 

ALSO READ: Bihar News: गुड न्यूज! पटना से इन दो बड़े शहरों के लिए चलेंगी 16 रैक की वंदे भारत, रेल मंत्री ने नए साल पर दिया तोहफा

Next Article

Exit mobile version