Bihar Road Accident: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई है. तीनों दोस्त पलंबर का काम कर वापस लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए. यह दुर्घटना एनएच-122 (पुराना एनएच-28) के बरौनी-मुजफ्फरपुर खंड स्थित बगराहा के समीप रविवार रात को हुई है.
बता दें कि रविवार को तीनों युवक काम करने के लिए आलापुर गए थे. वहां से एक ही बाइक पर सवार होकर रात करीब 9 बजे वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बगराहा चौक के समीप एनएच पर पहुंचते ही तेघड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को रौंद दिया.
तीनों युवक पलंबर का काम करते थे
मृतकों की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहा डीह निवासी सुधीर महतो के 18 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार महतो, सिंघो महतो के 31 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार महतो और अरुण दास के 19 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार दास के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों युवक पलंबर का काम करते थे.
Also Read: रोहतास में खड़ी ट्रक से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी बस, राजस्थान के तीन लोगों की मौत, 15 घायल
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक की टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर सभी लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक सिकंदर कुमार महतो की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, चंदन कुमार महतो और दिलीप कुमार दास घायल होकर बेहोश पड़े थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
इलाज के दौरान दो युवकों की हुई मौत
स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए भेजा गया. परिजनों को भी सूचना दी गई. लेकिन इलाज के दौरान सोमवार सुबह में चंदन कुमार और दिलीप कुमार की भी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में लगी है.
ये वीडियो भी देखें