Liquor in Bihar: कहने को तो बिहार में बीते 6 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन बेगूसराय के सदर अस्पताल से जो तस्वीरें सामने आयी है. उसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. यहां शराबबंदी कानून की खुले आम धज्जियां उड़ाते हुए एक शराबी ने सड़क पर घंटों तक जमकर उत्पात मचाया. शराब के नशे में ही सही लेकिन शराबी ने ऐसी-ऐसी बातें कहीं. जिसने शराबबंदी कानून को पोल खोलकर रख दी.
शराबी जब सदर अस्पताल में उत्पात मचा रहा था, तो किसी ने इस घटना का पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो को देखकर अब लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम एक शराबी और ई-रिक्शा चालक के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी थी. मारपीट में शराबी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिस वजह से शराबी अपना इलाज कराने के लिए सदर अस्पातल पहुंचा हुआ था. यहां शराबी ने नशे में धुत होकर शराबबंदी कानून की पोल खोलकर रख दी.
ये भी पढ़ें: शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी! बिहार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए IRCTC ने बनाया ये खास प्लान
वायरल वीडियो में घायल शराबी कहता दिख रहा है कि बेगूसराय में हर एक चौक-चौराहों पर शराब की खुलेआम बिक्री की जाती है. जिसमें पुलिस और तस्करों की मिली भगत है. पुलिस को तस्कर मोटी कमीशन देते हैं. शराबी यहीं नहीं रूका, उसने बिहार सरकार को भी जमकर कोसा. शराबी ने कहा कि 250 से 300 में आराम से महुआ शराब मिल जाता है. प्रशासन उसे कितने बार गिरफ्तार करेगी. जेल से छूटने के बाद वह हर बार शराब पियेगा.
अस्पताल परिसर में घंटों उत्पात मचाने के बाद, शराबी ने अस्पताल में अपना इलाज करवाया. जिसके बाद वह अस्पताल से नौ- दो ग्यारह हो गया. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद भी घंटो देर तक पुलिस नहीं पहुंच सकी. जिस वजह से शराबी पकड़ में नहीं आ सका. इसको लेकर लोगों में रोष का माहौल भी है. स्थानीय लोगों में पुलिस की इस लापरवाही को लेकर आक्रोश नजर आया. लोगों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें: Bihar: जहां से लिखी जाती है बिहार के विकास की गाथा, उसी परिसर में बिखरी मिली शराब की खाली बोतलें
गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी लागू की घोषणा की थी. शराबबंदी के तहत राज्य में शराब के उत्पादन, बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना और सजा का प्रावधान लागू किया गया था. बावजूद बिहार में शराब को लेकर जमीनी हकीकत क्या है, यह किसी से छिपी नहीं है.