Bihar News: बिहार एसटीएफ ने ‘एमएलए’ को दबोचा, बेगूसराय में हुई बड़ी कार्रवाई

Bihar News: बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप-टेन अपराधी में शामिल एमएलए यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह हत्या के मामले में कई दिनों से फरार चल रहा था.

By Abhinandan Pandey | January 21, 2025 8:40 AM
an image

Bihar News: बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जिले के टॉप-टेन अपराधी में शामिल एमएलए यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह 12 जून 2024 को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से छापेमारी कर रही थी. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि लंबे समय से एसटीएफ को एमएलए यादव की तलाश थी. सूचना मिली कि अपराधी बेगूसराय जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड में NH-31 के आसपास है. इस इनपुट को वेरिफाई करते ही एसटीएफ की टीम ने बेगूसराय DIU टीम और साहेबपुर कमाल थाना के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस की टीम उससे पूछताछ और आगे की कार्रवाई कर रही है, इसके बाद ही विशेष खुलासा हो पाएगा.

रंगदारी का विरोध करने पर मछली व्यापारी को मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खांड़ दियारा निवासी कमली यादव का बेटा एमएलए यादव पांच बदमाशों के साथ मछली व्यापारी के पास आया और 5 लाख रुपया रंगदारी की मांग करने लगा. रंगदारी का विरोध करने पर मछली उठाने पर रोक लगा दिया. विरोध किए जाने पर बदमाशों ने गोपाल सहनी को गोली मार दी और करीब 50 हजार की मछली लेकर फरार हो गए.

Also Read:  भोजपुरी लिटिल सिंगर ने सीएम नीतीश के सामने गाया जिया हो बिहार के लाला, देखें वीडियो

लंबे समय से चल रहा था फरार

मौके पर मौजूद मछुआरे ने गोपाल सहनी को इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसी दिन से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, कुछ पता नहीं चल पा रहा था. गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी मनीष ने एसटीएफ की टीम को इसके पीछे लगा दिया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version