52वें नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार की टीम बनी विजेता

52 वें नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार की टीम ने नया कृतिमान स्थापित कर दिया है. इस प्रतियोगिता में बिहार ने दिल्ली को 38-34 से पराजित कर फाइनल पर कब्जा जमाया

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 9:56 PM

बेगूसराय. 52 वें नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार की टीम ने नया कृतिमान स्थापित कर दिया है. इस प्रतियोगिता में बिहार ने दिल्ली को 38-34 से पराजित कर फाइनल पर कब्जा जमाया. अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को सम्मानित किया गया. मौके पर बिहार रेजिमेंटल कमोडेंट बिग्रेडियर के डी जसपाल, कर्नल अभिषेक कुमार समेत अन्य अतिथि मौजूद थे. आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के अध्यक्ष डा धीरज शांडिल्य ने किया. ज्ञात हो कि बुधवार को देर रात तक चले चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबला में बिहार की टीम ने झारखंड को 9 गोल से हरा कर फाइनल मैच में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया था. उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में चल रहे खेल के सेमीफाइनल का पहला मुकाबला दिल्ली और मध्यप्रदेश की टीम के बीच हुआ. जिसमें दिल्ली की टीम ने 49 गोल किए तथा मध्यप्रदेश की टीम ने 29 गोल किए. दोनों टीम के बीच मुकाबला मैच रैफरी मंजीत सिंह (पंजाब) के इमरान (कर्नाटक) के देखरेख में सम्पन्न हुआ. जिसमें दिल्ली को 20 गोल से विजेता घोषित किया गया. बेस्ट प्लेयर दिल्ली टीम के कैप्टन राहुल कुमार बने. इसके बाद सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला बिहार और झारखंड की टीम के बीच हुआ. जिसमें बिहार की टीम ने 36 गोल तथा झारखंड की टीम ने 27 गोल किए. इसमें बिहार की टीम को 9 गोल से विजेता घोषित किया गया. इस मैच में बिहार के कैप्टन कुणाल कुमार तथा रेफरी बाला (तमिलनाडु) एवं सुमेश (केरल) थे। 8 गोल करने वाले बिहार टीम के नीतीश राज को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया. सेमीफाइनल के बाद बिहार व दिल्ली के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें बिहार के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए दिल्ली की टीम को पराजित कर चैंपियनशिप का यह खिताब अपने नाम कर लिया.

Next Article

Exit mobile version