15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक की मौत, सवार घायल

Begusarai News : थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत कलाली चौक के समीप एनएच 28 पर शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत कलाली चौक के समीप एनएच 28 पर शनिवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगो की मदद से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा भेजा गया. जहां डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मौरा गांव निवासी विशेश्वर राम का करीब 25 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार के रूप में की गयी है. वहीं घायल की पहचान समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के गंगसारा गांव निवासी हरिहर राम के पुत्र संजीव कुमार राम के रूप में की गयी है.

अनियंत्रित ट्रक ने सामने से मारी ठोकर

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक और घायल व्यक्ति बछवाड़ा के एक चिमनी में मजदूरी का काम करता था. शनिवार को चिमनी में मजदूरी के उपरांत दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर बछवाड़ा से दलसिंहसराय के तरफ जा रहा था. फतेहा पंचायत के कलाली चौक के समीप एनएच 28 पर पहुंचाते ही दलसिंहसराय से तेघड़ा की तरफ जा रही अनियंत्रित ट्रक ने सामने से ठोकर मार दिया. तेज ठोकर रहने के कारण बाइक चालक के परखच्चे उड़ गए वही चालक समेत सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जब तक घायल को लोग इलाज के लिए ले जाते तब तक चालक की मौत हो गयी.

ट्रक चालक भागने में रहा सफल

ग्रामीणों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सीएचसी बछवाड़ा भेजा गया, जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया सवार को चिंताजनक स्थिति में इलाज के बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं ठोकर के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक की अपने कब्जे में कर लिया. वहीं मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. वहीं घटना की सूचना परिजनों को मोबाइल के माध्यम से दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें