Begusarai News : मंसूरचक में संतुलन बिगड़ने के कारण पलटी बाइक, युवक की मौत
Begusarai News : प्रखंड के कस्टोली-मकदमपुर मुख्य सड़क स्थित विद्युत पावर हाउस, तुर्की पोखर के समीप शाम के करीब साढ़े पांच बजे उत्तर दिशा की ओर से बाइक सवार आ रहा एक युवक का संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क से करीब पन्द्रह फीट नीचे गिर गया.
मंसूरचक. प्रखंड के कस्टोली-मकदमपुर मुख्य सड़क स्थित विद्युत पावर हाउस, तुर्की पोखर के समीप शाम के करीब साढ़े पांच बजे उत्तर दिशा की ओर से बाइक सवार आ रहा एक युवक का संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क से करीब पन्द्रह फीट नीचे गिर गया. जिसके कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिस बल द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गये. मृतक का पहचान गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या -10 गणपतौल निवासी राजमिस्त्री रामबाबू दास का इकलौते पुत्र 18 वर्षीय श्रवण कुमार उर्फ कारो के रूप में किया गया. मृतक बी.आर.09 ए.एच.8990 जाबा की हाइ स्पीड बाइक पर सवार था. घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार समेत लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक की मां पिता का रो-रो कर बेहोश हो जाया करते थे.मां अपने पुत्र श्रवण का नाम लेकर अब कोन मेरा सहारा बनेगा बेटा रे,बेटा, तुम्ही एक चिराग था, वह भी बुझ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है