14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : गैस पाइपलाइन से हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, एक जख्मी

Begusarai News : थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के आकोपुर गांव स्थित स्टेट हाइवे 55 पर सड़क किनारे रखे गैस पाइपलाइन से टकराने के कारण बाइक सवार एक युवक की ऑन द स्पॉट मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के आकोपुर गांव स्थित स्टेट हाइवे 55 पर सड़क किनारे रखे गैस पाइपलाइन से टकराने के कारण बाइक सवार एक युवक की ऑन द स्पॉट मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक युवक कटकर दो हिस्सों में बंटते हुए दो पाइप के बीच में फंस गया. दुर्घटना में मृत युवक की पहचान बसही पंचायत निवासी रामसागर महतो के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है. जबकि दुसरा लगभग 28 वर्षीय नंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. ज़ख्मी एवं मृतक दोनों आपस में सगे भाई बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई छप्पड़ बनाने का काम करते हैं. आकोपुर गोपालपुर से काम कर दोनों भाई एक ही बाइक से घर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गये. दुर्घटना के बाद स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. तथा सड़क से गुजर रहे राहगीरों एवं स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. इस बीच लोगों ने दुर्घटना की सूचना चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी चेरियाबरियारपुर पहुंचाया. तथा कागज़ी खानापूर्ति के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

दुर्घटना में मौत की खबर पाकर परिजनों में मातम पसरा

सड़क दुघर्टना में पुत्र की मौत की खबर पाकर बीमारी से पीड़ित मां बासठ देवी के मुंह चीख निकल गयी. तथा परिजनों की दहाड़ और चित्कार से मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया. पत्नी रामदास देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया जा रहा है मृतक अपने पीछे 04 पुत्री क्रमशः निशा कुमारी, मनीषा कुमारी, नैना कुमारी एवं शिवानी कुमारी तथा एक पुत्र मनीष कुमार को छोड़ गया है. सभी बच्चे नाबालिग बताए जा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि मृतक छप्पर बनाने की मजदूरी करता है. रविवार को भी दोनों भाई मजदूरी करके वापस लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.

गैस पाइपलाइन से सड़क पर रोज हो रही दुर्घटना, जिम्मेदार बेखबर

इनदिनों स्टेट हाइवे 55 के किनारे गैस पाइपलाइन बिछाया जा रहा है. परंतु ट्रैफिक नियम को ताक पर रखकर कंपनी काम कर रही है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सूत्रों की मानें तो सड़क किनारे कंपनी के द्वारा बेतरतीब ढंग से पाइप को रखा गया है. कहीं कहीं दो-दो एवं चार-चार पाइप एक जगह रखा गया है. सड़क किनारे दर्जनों बेतरतीब रखे पाइप के मुंह में कवर नहीं लगाया गया है. जिससे पाइप के मुंह में धार बना है. जो देखने से ही भयावह प्रतीत होता है. लोगों की मानें तो नित प्रतिदिन उक्त पाइप से दुर्घटना ग्रस्त हो लोग चोटिल हो रहे हैं. परंतु इस ओर से जिम्मेदार बेखबर है. जिसका नतीजा है कि आज दुर्घटना का शिकार युवक उक्त पाइप से कटकर दो टुकड़ों में बट गया है. स्थल देखने से प्रतीत होता है कि किसी बड़े वाहन से चकमा खाकर युवक का संतुलन बिगड़ गया. तथा उसकी टक्कर सड़क किनारे रखा गैस पाइप के बिना कवर लगे मुंह से हो गयी. जिससे कमर से उपर का हिस्सा कटकर दो पाइप के बीच में फंस गया. जबकि कमर के नीचे का हिस्सा पाइप के बगल में लुढ़क गया. स्थानीय लोगों की मानें तो दुर्घटना की भयावहता को देखकर स्थल पर कई राहगीरों को होश उड़ गये.

जनप्रतिनिधियों ने की जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग

सड़क दुघर्टना में युवक की विभत्स और भयावह मौत के बाद आम लोगों एवं जनप्रतिनिधियों में ग़म व गुस्सा देखा जा रहा है. मुखिया सह मुखिया संघ के प्रदेश सचिव रमेश सिंह, बसही मुखिया निरंजन कुमार निराला, गोपालपुर पंचायत के मुखिया आलोक ललन भारती, समाजसेवी अजीत मिश्र, मुखिया रविनेश कुमार राही उर्फ रवीश सिन्हा, बसही पैक्स अध्यक्ष मणिकांत सिंह, पूर्व मुखिया संजय सुमन आदि ने दुर्घटना में हुई मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है. जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मामले में तुरंत संज्ञान लेने, विभाग के असंवेदनशील अधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें