23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे बाइक सवार युवक काे स्कॉर्पियो ने कुचला, गयी जान

स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात की मंझौल-बखरी पथ के पंचायत भवन चौक के करीब घटित हुई.

नावकोठी. स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात की मंझौल-बखरी पथ के पंचायत भवन चौक के करीब घटित हुई. मृतक चेरियाबरियारपुर थाने के विक्रमपुर के लालपुर मुहल्ले के पवन पासवान उर्फ झकरू पासवान के 21 वर्षीय पुत्र बीरेंद्र कुमार है. मृतक बीरेंद्र कुमार महेशवाड़ा अपने फूफा जयजय पासवान के पोते के जन्मदिवस पर महेशवाड़ा आया था. जन्मदिन कार्यक्रम समापन होने के बाद बाइक से अपनी फुआ को पहुंचाने के लिए दूसरे वार्ड अवस्थित मकान पर गया. फुआ को वहां पहुंचा कर वापस आ रहा था. बजरंग बली के मंदिर के समीप पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद वह सड़क पर सिर के बल गिर गया. गिरने के बाद उसके सिर से खून निकलने लगा तथा कुछ ही समय में घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया. उसकी मौत से घर में हर्ष के स्थान पर मातम छा गया. घर में मातमी सन्नाटा छा गया. फुआ सहित अन्य स्वजनों के करूण क्रंदन से पूरा मुहल्ला शोकाकुल हो गया. उपमुखिया प्रतिनिधि पंकज महाराज ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपूर्द कर दिया. सरपंच रामनंदन महतो, पूर्व उपमुखिया महेश यादव, रामबिलास मोची आदि ने शोकाकुल स्वजनों को धीरज बंधाया तथा हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें