दोस्त के साथ मौसी के घर जा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी गोली

बेखौफ बदमाशों ने रविवार को एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:47 PM

बेगूसराय. बेखौफ बदमाशों ने रविवार को एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी के समीप की है. घायल युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला निवासी सहदेव सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ बंटी (18) के रूप में की गयी है. फिलहाल घायल युवक को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रियांशु अपने एक मित्र के साथ बाइक से मौसी के घर इटवा जा रहा था. इसी दौरान डुमरी स्थित एक प्राइवेट स्कूल के आगे बढ़ते ही दो बाइक पर सवार छह लोगों ने उसे रोकना चाहा. नहीं रुकने पर ताबड़तोड़ दो गोली चला दी, जिसमें एक गोली प्रियांशु के पैर में लग गयी. पैर में गोली लगते ही बाइक चला रहा उसका दोस्त तेजी से बाइक लेकर भाग गया, जबकि बदमाश दूसरी दिशा की ओर भाग गये. इसके बाद दोस्त ने ही उसे सदर अस्पताल लाया तथा परिजनों को सूचना दी. घायल प्रियांशु उर्फ बंटी का कहना है कि पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा है. चार दिन पहले हमारे घोड़ी को जहर देकर मार दिया गया था. थाना को भी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया. जिससे जमीन विवाद चल रहा है वह दबंग प्रवृत्ति का है तथा उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी. घायल युवक ने गोली मारने के मामले में चार-पांच लोगों के नाम बताये हैं. हालांकि इसने जिन लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है, उसमें से एक संतोष सिंह ने 16 अगस्त को ही प्रियांशु उर्फ बंटी सहित छह लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की एफआइआर सिंघौल थाना में दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version