एक पिस्टल, तीन कारतूस के साथ बाइक सवार अपराधी गिरफ्तार

बीती रात बरौनी थाना पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार अपराधी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:21 PM
an image

बीहट.

बीती रात बरौनी थाना पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार अपराधी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. अपराधी की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलपुरा निवासी बैद्यनाथ झा के पुत्र राजीव कुमार झा उर्फ राजू झा के रूप में की गयी है. मामले की प्राथमिकी पीटीसी सुभाष कुमार ने बरौनी थाना कांड संख्या-180/24 के तहत दर्ज कराया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवा गश्ती के दौरान बरौनी थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार लेकर सवार व्यक्ति किसी अपराधिक घटना के वारदात को अंजाम देने के लिए बखतपुर की ओर से बथौली जा रहा है. इस सूचना के बाद गश्ती टीम ने बथौली चौक पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. कुछ देर बाद उक्त बाइक सवार वहां पहुंचा तो पुलिस द्वारा रूकने को कहा गया तो बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया. इस क्रम में असंतुलित होकर गिर गया और उठकर भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में उसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और उसके मैगजीन को अनलोड करने पर तीन जिंदा कारतूस बरामद करते हुए बाइक को भी जब्त कर लिया. इस संबंध में बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है.

पुलिस ने पिछले 24 घंटे में आठ अभियुक्तों को किया गिरफ्तर : बेगूसराय.

पुलिस में पिछले 24 घंटे में कुल आठ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एसपी मनीष ने दी. उन्होंने बताया कि बेगूसराय पुलिस वारंटी की गिरफ्तारी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है. एसपी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के गंभीर मामलों का लगातार अवलोकन करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version