छौड़ाही में बाइकर्स गैंग ने दहशत फैलाने के लिए की फायरिंग

थाना क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक वारदात की रफ्तार बढ़ गयी है. अपराधी फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:32 PM

छौड़ाही. थाना क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक वारदात की रफ्तार बढ़ गयी है. अपराधी फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. इस क्रम में रविवार की देर शाम खुलेआम तीन-चार बाइक पर सवार दर्जन भर लड़के थाना मुख्यालय के पास सटे इजराहा गांव में कई राउंड गोली फायरिंग कर दहशत फैला दिया. फायरिंग की आवाज सुन पुलिस भी मौके पर पहुंची,लेकिन तब तक बाइकर्स गैंग फरार हो गया था. पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों को ढुढने में लगी ही थी कि सोमवार रात 8:30 बजे के करीब फिर बाइकर्स गैंग के दर्जन भर बदमाशों ने सांवत गांव में कई राउंड फायरिंग कर भय का माहौल बना दिया. पुलिस फायरिंग की सूचना पर भागी-भागी पुलिस सांवत गांव पहुंची.लोगों से पूछताछ के बाद बदमाशों को चिन्हित करने के लिये गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी पुलिस तलाशी ली. फिलहाल पुलिस को फायरिंग करनेवाले बदमाशों का सुराग पता नहीं चल पाया है. सोमवार रात हुई घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि तीन-चार बाइक पर करीब 10 से 12 लड़के सवार थे. सभी बाइकर्स छोटी जाना की ओर से काफी तेजी से हल्ला मचाते हुये सावंत गांव में घुसा. बताया जाता है कि सांवत के ग्यासुद्दीन आफताब डीलर के घर के पास फायरिंग करते हुये सभी बदमाश पनसल्ला की ओर भाग निकला. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि सांवत में फायरिंग किये जाने की सूचना मिली है. पुलिस टीम जांच पड़ताल कर बदमाशों को चिन्हित करने में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version