बेगूसराय : नगर मंडल भाजपा की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्ष रूपेश गौतम सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के व्यस्ततम बाजार चट्टी रोड के दुकानों, लोहिया नगर और विष्णुपुर कई मोहल्लों को सैनिटाइज करने का काम किया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और आज जब राष्ट्र संकट में है तो ऐसे समय में हर भाजपा कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहण को तत्पर हैं.
जगह -जगह पर आवश्यकतानुसार भोजन, राशन उपलब्ध कराने के साथ-साथ आम लोगों की सुविधा के अनुसार कार्य किया है. ऐसे समय में हम सब एकजुट होकर बेगूसराय को कोरोना से सुरक्षित रखने का दृढ़कल्प लेकर काम कर रहे हैं. जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू ने कहा कि सैनिटाइजेशन का यह काम निरंतर चलता रहेगा जब तक के आपदा का यह समय समाप्त न हो जाये. इसके साथ -साथ हम हर जरूरतमंद लोगों तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को भी तत्पर हैं.
इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा उनके निजी कोष से भाजपा कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराये गये सैनिटाइजेशन मशीन से भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्यों को गति मिली है. अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का जो कार्य किया जा रहा है. उससे वहां की स्थानीय जनता उनके प्रयासों को सराह रही है. इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू,जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती, जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, राजेश रस, लालबहादुर महतो, विवेक गौतम, मृत्युंजय कुमार वीरेश,अक्षय आर्य,आयुष ईश्वर,भीम कुमार, शशांक कुमार एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे.