गंगा नदी में डूबने से प्रखंड प्रमुख के पोते की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बखरी अनुमंडल क्षेत्र के कोरैय गांव वार्ड नंबर आठ में एक घर से युवक की फंदे से लटकी लाश मिली है. उसकी पहचान स्व रामस्वरूप साहू के लगभग 40 वर्षीय पुत्र मुनचुन साहू के रूप में की गयी है. पूर्व मुखिया शंभू झा ने बताया कि घर से बदबू आने के बाद जब परिजनों ने घर को खोला तो फंदे से लटकी युवक की लाश पायी गयी.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 12, 2024 9:57 PM
मटिहानी.
मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर गंगा घाट में स्नान करने गये मटिहानी प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय के पौत्र 20 वर्षीय पुत्र आदित्य भारद्वाज की स्नान करने के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. वे मटिहानी खरीदी निवासी विजय राय उर्फ बबलू राय के पुत्र थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मटिहानी अंचलाधिकारी पृथा अखौरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार, मटिहानी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि गंगा घाट पहुंचे. जहां स्थानीय गोताखोरों के द्वारा शव की खोजबीन प्रारंभ की गयी. लगभग एक घंटे से अधिक खोजबीन बाद शव बरामद हो सका. मटिहानी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि परिजनों के निवेदन पर शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. बताते चलें कि नवरात्र के अवसर पर जल लेने के लिए आदित्य गंगा स्नान करने को गया था. स्नान करने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. आदित्य अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र और तीन बहनों का इकलौता भाई है. घटना से प्रखंड प्रमुख सहित अन्य लोग मर्माहत हैं. युवक के मौत की खबर जैसे ही पीड़ित परिवार तक पहुंची कि परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया. पीड़ित परिवार के घर लोगों की भीड़ जमा हो गये. पीड़ित परिवार के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गये. घटनासथल पर पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों ने पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दिया.
गढ़पुरा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान : गढ़पुरा बखरी.
बखरी अनुमंडल क्षेत्र के कोरैय गांव वार्ड नंबर आठ में एक घर से युवक की फंदे से लटकी लाश मिली है. उसकी पहचान स्व रामस्वरूप साहू के लगभग 40 वर्षीय पुत्र मुनचुन साहू के रूप में की गयी है. पूर्व मुखिया शंभू झा ने बताया कि घर से बदबू आने के बाद जब परिजनों ने घर को खोला तो फंदे से लटकी युवक की लाश पायी गयी. लाश को देखने से पता चल रहा था कि चार-पांच दिन पूर्व की है. मामले में गढ़पुरा पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. पूर्व मुखिया ने बताया कि मृतक की पत्नी का कुछ साल पहले ही मौत हो गयी थी. उसके बाद मृतक की दोनों बेटियों का लालन-पालन ननिहाल में हो रहा है, जबकि वह व्यक्ति अकेला घर में रहता था. मृतक अपना जीविकोपार्जन ठेला पर फल बेचकर करता था. मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.