Begusarai News : बोरे में बंद युवक के शव की हुई पहचान, आरोपित गिरफ्तार
Begusarai News : चकिया थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम बोरे में बंद मिले अज्ञात शव की शिनाख्त मृतक के परिजनों द्वारा कर ली गयी है.
बीहट. चकिया थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम बोरे में बंद मिले अज्ञात शव की शिनाख्त मृतक के परिजनों द्वारा कर ली गयी है. मृतक की पहचान सिमरिया-दो पंचायत के कसहा निवासी देवेंद्र यादव के लगभग 26 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में किया गया है.अलग-अलग जगह से कई टुकड़ों में प्राप्त शव हत्या की वीभत्सता की कहानी बयां कर रही है. इस घटना के बाद पूरे थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गया है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटना स्थल की ओर बढ़ती चली गयी. हालांकि पुलिस इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार सिमरिया पंचायत के वार्ड-14 कसहा निवासी देवेंद्र यादव का बड़ा पुत्र बिट्टू कुमार शनिवार की सुबह से ही गायब था. वह सिमरिया घाट स्थित अपने कोचिंग सेंटर पर पढ़ाने के लिए घर से निकला था, लेकिन शनिवार की देर शाम तक वह घर नहीं लौट पाया.उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश किया तो वह स्वीच ऑफ मिला.इसके बाद परिजनों द्वारा खोजबीन किया गया और किसी अनहोनी की आशंका से इसकी सूचना स्थानीय थाना को भी दी गयी. लेकिन घटना के 48 घंटे बाद भी बिट्टू का पता नहीं चल पाया.सोमवार की देर शाम पुलिस ने एक सिर कटी हुई लाश चकिया हॉल्ट के पश्चिम बोरे में बंद एक गड्ढे के किनारे से बरामद किया था.इसके बाद बिट्टू की पहचान परिजनों द्वारा उसके पहने कपड़े के आधार पर कर लिया गया था, लेकिन देर शाम होने के कारण इस पर कुछ खास कार्रवाई नहीं हो पायी. इधर घटना के बाद एसपी मनीष ने उक्त मामले की गंभीरता से लेते हुए सदर डीएसपी 2 भास्कर रंजन के नेतृत्व में चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी को घटना को लेकर विभिन्न पहलुओं को जांच करते हुए विधिसम्मत करवाई करने का निर्देश दिया था.मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद चकिया थाना की पुलिस ने मृतक बिट्टू के दोस्त बरियाही निवासी सुमित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. घटना का क्या वजह है इस बात का पता नहीं चल रहा है.हालांकि चकिया थाना की पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर टूटी कड़ियों को जोड़ने में लगी है.खैर घटना की सच्चाई पुलिसिया छानबीन के बाद ही पता चल सकेगा.
तीन किलोमीटर दूर मिला सिर और पैर :
इधर मामला तब और गरम हो गया जब मंगलवार की सुबह चकिया थाना क्षेत्र के रूपनगर स्थित गुप्ता बांध के दक्षिण एक गड्ढे में कटा हुआ सर पानी में तैरता देखा गया और आसपास प्लास्टिक और जुट की दो-तीन बोरियां पड़ी हुई थी.वहीं पास ही एक खेत से एक कटा हुआ पैर भी बरामद किया गया.इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा चकिया पुलिस को दी गयी.इसके बाद पुलिस द्वारा पुनः अलग-अलग जगहों से कटा हुआ सिर और पैर बरामद किया गया.वहीं इसको लेकर घटना स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गयी. विदित हो कि बिट्टू परिवार का बड़ा बेटा था। उससे छोटा एक भाई और बहन है और पिता देवेन्द्र यादव मजदूरी करते हैं. घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने तेघरा विधायक राम रतन सिंह पहुंचे.उन्होंने पुलिस-प्रशासन से घटना का उचित जांच कर आरोपियों पर कड़ी करवाई करने की मांग की है. इस दौरान भाकपा नेता प्रहलाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी, पूर्व मुखिया रामानंद यादव, रामानुज सिंह, भिखारी यादव, शशि भूषण यादव, राम उपकार सिंह समेत कई अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है