दो दिनों से लापता छात्र का बगीचे से मिला शव, इलाके में सनसनी

दो दिनों से लापता आठवीं कक्षा के छात्र का शव घर के पास ही मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:55 PM
an image

बेगूसराय. दो दिनों से लापता आठवीं कक्षा के छात्र का शव घर के पास ही मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.घटना लाखो थाना क्षेत्र के आजाद नगर कासिमपुर गांव की है. मृत छात्र की पहचान नंदू रजक के 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गयी है. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद में बदमाशों ने शिवम की गला दबाकर और गुप्तांग को क्षतिग्रस्त कर हत्या करने के बाद शव को घर के पीछे बगीचे में फेंक दिया. परिजनों का आरोप है कि जमीनी विवाद में इस घटना काे अंजाम दिया गया है. परिवार के सदस्य स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के परिवार पर आरोप लगा रहे हैं. बताया जाता है कि पास के ही एक व्यक्ति भोज खाने के लिए शिवम को बुलाकर ले गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं आया।.रात में कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को बगीचा में फेंक दिया गया है. परिजनों के द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी. शव मिलने के बाद पुलिस तमाम बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि शीघ्र ही इस घटना का उदभेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version