24 घंटे के बाद गंगा नदी में डूबे युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने किया बरामद
थाना क्षेत्र के चमथा एक पंचायत के वार्ड संख्या एक में बुधवार की दोपहर 24 घंटे के बाद गंगा नदी से शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के चमथा एक पंचायत के वार्ड संख्या एक में बुधवार की दोपहर 24 घंटे के बाद गंगा नदी से शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों समेत बच्चों के करूण चीत्कार से गंगा घाट पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी थी. लोग सब पीड़ित परिवार समेत बच्चों को चुपचाप देख रहे थे. बताते चलें कि मंगलवार को चमथा एक पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी देवेंद्र झा के 45 वर्षीय पुत्र बिरजू झा गंगा स्नान के दौरान पानी में डूब गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गोताखोर के माध्यम से गंगा नदी में मृतक व्यक्ति के शव को निकालने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन गंगा नदी में बाढ़ के कारण पानी अधिक रहने के कारण शव का कहीं अता पता नहीं चल सका. घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी समेत ग्रामीणों ने इसकी सूचना बछवाड़ा थाना कि पुलिस व अंचलाधिकारी को देते हुए एसडीआरएफ व गोताखोर के माध्यम से मृतक व्यक्ति के शव को गंगा नदी से निकालने की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंचलाधिकारी के द्वारा एसडीआरएफ टीम तो मंगलवार की देर शाम तक भेज दिया गया, लेकिन एसडीआरएफ टीम के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गयी. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी ने गंगा घाट पर लाइट समेत एसडीआरएफ को पेट्रोल की व्यवस्था कर देर शाम तक खोजबीन की, लेकिन परिजनों समेत ग्रामीणों को निराशा ही हाथ लगा. लेकिन स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने भी हार नहीं मानी. अहले सुबह से ही खोजबीन शुरु कर दी और एसडीआरएफ टीम के अथक प्रयास के बाद बुधवार को करीब एक बजे आखिर 24 घंटे के बाद मृतक व्यक्ति के शव को गंगा नदी से निकालने में सफल हो गया. शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही मृतक व्यक्ति कि मां देवता देवी ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र को स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से मौत होने की शिकायत की है. मौके पर मौजूद बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है