16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां का दूध पिलाना है, कुपोषण को भगाना है : सीडीपीओ

प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ अंजना कुमारी ने क्षेत्र के सभी सेविकाओं के साथ बहुत धूमधाम से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया.

चेरियाबरियारपुर. प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ अंजना कुमारी ने क्षेत्र के सभी सेविकाओं के साथ बहुत धूमधाम से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया. इसके बाद बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने के लिए चेरियाबरियारपुर में प्रभात फेरी भी निकाली गई. इसमे दर्जनों सेविकाओ ने भाग लिया. प्रभात फेरी का नेतृत्व सीडीपीओ स्वयं कर रही थी. इस दौरान सीडीपीओ अंजना कुमारी ने कहा कि जीवन के प्रथम एक हजार दिनों पर ध्यान केंदित करना, लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार प्रसार करना, बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का प्रचार प्रसार करना, पोषण ट्रैकर पर स्वपंजिकरण करने के लिए प्रचार प्रसार करना, बच्चों के पोषण के लिए माता का दूध पिलाने के लिए जागरूक करना आदि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर देना है. तभी हमारा बच्चा कुपोषण से दूर रहेगा.

सेविकाओं ने निकाली प्रभातफेरी

आज के समय में यदि बच्चा कुपोषण से दूर हो गया तो हम सभी का संकल्प पूरा हो सकेगा. इसलिए बच्चों के पोषण पर खास ध्यान देने की जरूरत है. इस पोषण मेले में सेविकाओं ने दर्जनों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर प्रस्तुत की है. सभी सेविकाओं ने एक दूसरे के व्यंजन के जायका का आनंद लिया है. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका बबिता कुमारी, मन्नू कुमारी, प्रीतम कुमारी, अर्चना, गुड़िया कुमारी, फरहत जहां, मुरारी कुमार, सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष रेणु झा, सचिव पूनम कुमारी, गुंजा कुमारी, पुनिता कुमारी, ममिता कुमारी, दीपा कुमारी, सुप्रिया कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel