बिहार के बेगूसराय से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने ईंट-भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. यह घटना बाजोपुर गांव की है. मृतक की पहचान बाजोपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश झा उर्फ मनोज झा के रूप में हुई. ईंट-भट्ठा मालिक को अपराधियों ने उस वक्त गोली मारी, जब वे मंगलवार की रात में सो रहे थे.
घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई. चिमनी भट्ठा पर पहुंचे लोगों ने देखा कि राजेश झा का बिछावन पर शव पड़ा हुआ था. इसके बाद गांव में इसकी चर्चा तेजी से फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही मंसूरचक थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से दो खोखा मिला है.
Also Read: पटना में गोलीबारी, बिहारशरीफ के मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस
हालांकि मनोज झा की हत्या किसने और क्यों की है, इसका कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है. चिमनी मालिक की हत्या करने के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. जानकारी के अनुसार, चिमनी भट्ठा पर कर्मचारी रहते थे. लेकिन घटना के बाद से लोगों में भय का माहौल बन गया है. फिलहाल मंसूरचक थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस हत्या के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी एक बड़ा सवाल उठने लगा है.