ट्रेन में यात्री का छह लाख रुपये लेकर फरार हुआ शातिर अटैची लिफ्टर गिरफ्तार
बरौनी जंक्शन के पश्चिमी गुमती दुलरूआ धाम पोखर के पास चलती ट्रेन के एसी बोगी से 06 जून को यात्री का लगभग 06 लाख रुपये लेकर फरार शातिर चोर को जीआरपी पुलिस ने बुधवार की देर शाम बरौनी स्टेशन के टैंपो स्टैंड के निकट से बड़े ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
बरौनी. बरौनी जंक्शन के पश्चिमी गुमती दुलरूआ धाम पोखर के पास चलती ट्रेन के एसी बोगी से 06 जून को यात्री का लगभग 06 लाख रुपये लेकर फरार शातिर चोर को जीआरपी पुलिस ने बुधवार की देर शाम बरौनी स्टेशन के टैंपो स्टैंड के निकट से बड़े ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. रेल डीएसपी गौरव पांडेय के निर्देश पर जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में तकनीकी टीम की मदद से उक्त घटना सहित दर्जनों रेल थाना माले का फरार शातिर अटैची लिफ्टर को घटना के 21 वें दिन गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शातिर चोर अटैची लिफ्टर की पहचान फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत शोकहारा एक पंचायत निवासी मो मुन्ना का पुत्र मो कयूम के रूप में किया गया है. पुलिस ने पकड़ाये आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया. बताते चलें कि 06 जून को 15227अप यशवंतपुर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर पुवारी टोला निवासी शोभाकांत तिवारी के लगभग 42 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार तिवारी ने जीआरपी बरौनी पोस्ट थाना में आवेदन देकर चलती ट्रेन से 06 लाख रूपया भरा उनका लगेज लेकर फरार के संबंध प्राथमिकि दर्ज करायी थी. जिसमें घटना के 16वें दिन छापेमारी में जीआरपी पुलिस ने आरोपी के घर से 02 लाख 40 हजार रूपया बरामद किया था लेकिन आरोपी मो कयूम फरार होने में सफल रहा था. इस घटना में पीड़ित द्वारा लिफ्टर का पीछा करने के दौरान के अटैची लिफ्टर के सहयोगी के द्वारा दुलरूआ धाम पोखर परिसर पिस्तौल का भय दिखाकर उसके पर्स में रखे हुए 10 हजार रुपये नगद आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस, एटीएम कार्ड आदि भी लेकर फरार हो गये. जिसकी सूचना पीड़ित यात्री ने जीआरपी पुलिस को आवेदन के माध्यम से दिया था. वहीं घटना के संबंध में स्थानीय कांग्रेस नेता सुबोध सिंह, भाजपा नेता गोपाल चौधरी, मनोज मिश्र नंटु, पूर्व मुखिया अरविंद चौधरी, रामबाबू राय, समाजसेवी चुन्नु गुप्ता, विहिप के रौशन मिश्र आदि ने बताया कि रेल व सिविल में चोरी छिनतई की अधिकतम घटनाओं का शातिर चोर और अटैची लिफ्टर का दुलरूआ धाम पोखर पनाहगार है सिविल और रेलवे पुलिस दोनों को मालूम है कि अपराधिक गतिविधि में शामिल मनचलों का दिनभर दुलरूआ धाम पोखर पर जामवाड़ा लगा रहता है. ऐसे लोगों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है