गृहप्रवेश से लौटने के दौरान सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत

चचेरी बहन के गृह प्रवेश में अपने भाई के साथ ससुराल से घर आ रही भाई-बहन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 9:05 PM

साहेबपुरकमाल. चचेरी बहन के गृह प्रवेश में अपने भाई के साथ ससुराल से घर आ रही भाई-बहन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.बताया जाता है कि रघुनाथपुर निवासी चंदन की चचेरी बहन के ससुराल मुंगेर जिले के हेरुदियारा गांव में नवनिर्मित घर का गृह-प्रवेश होना था. जिसमें चचेरी बहन ने मीसा को भी शामिल होने के लिये निमंत्रण भेजी थी. इसी गृह प्रवेश के निमंत्रण में जाने के लिये चंदन अपनी बहन मीसा को उसके ससुराल खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर थाना क्षेत्र के तिहाई गांव से लाने के लिये बाइक से गया था.मंगलवार की शाम मीसा अपनी दो वर्षीया पुत्री के साथ भाई के साथ बाइक पर सवार होकर रघुनाथपुर आ रही थी. चंदन बाइक से मानसी थाना क्षेत्र के जालिम बाबू टोला के समीप एन एच 31 पर 5 किलोमीटर के समीप पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक बाइक में टक्कर मारते हुये आगे सड़क के किनारे पलट गया. इस घटना में ट्रक ने मीसा के सिर को कुचल डाला. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि चंदन के दाहिने हाथ को कंधे के समीप से कुचल डाला. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद करीब एक घंटे से अधिक समय तक चंदन सड़क पर तड़पता रहा परंतु किसी ने भी उसे उठाकर इलाज के लिये ले जाने की जहमत नहीं उठायी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और गंभीर रूप से घायल चंदन को एंबुलेंस में लादकर इलाज के लिये भागलपुर लेकर जाने लगा परंतु हालत खराब देख उसे रास्ते से ही लौटाकर खगड़िया सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया.खगड़िया के निजी क्लिनिक में ही इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी.इस घटना में करीब दो साल की एक बच्ची को भी सिर में चोटें आयी जिसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. दोनों मृत भाई-बहन की पहचान थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी स्व चुनचुन यादव की करीब 23 वर्षीया पुत्री मीसा कुमारी तथा करीब 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. एक ही परिवार के दो सदस्यों का एक साथ मौत के बाद बुधवार को जब शव को रघुनाथपुर गांव लाया गया तो परिवार में चीख पुकार मच गयी. जिससे मौहाल गमगीन हो गया.दोनो भाई बहन का शव घर पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों के अनुसार चंदन के पिता चुनचुन यादव की करीब 15 वर्ष पूर्व ही मौत हो गयी थी. चंदन बीए पार्ट 2 का छात्र था. उसकी बहन मीसा को एक पुत्र और एक पुत्री थी .मां की मौत के बाद दोनों बच्चा का लालन पालन की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version