बहन के प्रेम-प्रसंग से नाराज भाई ने शूटर को किया हायर, हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस ने एसटीएफ के साथ रेकी कर साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा ढाला के नजदीक प्रेम प्रसंग के कारण एक लड़की की हत्या होने से रोक लिया. एक नाबालिग सहित तीन बदमाशों को गोली चलाने के बाद भी गिरफ्तार कर कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 10:03 PM

बेगूसराय. बेगूसराय पुलिस ने एसटीएफ के साथ रेकी कर साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा ढाला के नजदीक प्रेम प्रसंग के कारण एक लड़की की हत्या होने से रोक लिया. एक नाबालिग सहित तीन बदमाशों को गोली चलाने के बाद भी गिरफ्तार कर कर लिया. इन लोगों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, एक देशी कट्टा, 15 गोली एवं गोली का दो खोखा बरामद किया गया है. एसपी मनीष ने बताया कि चार अप्रैल को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था. अपहृता की बरामदगी के बाद बेगूसराय न्यायालय में धारा- 164 का बयान होने के बाद सनहा ढ़ाला के समीप उसके हत्या की साजिश रचे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं जिला आसूचना इकाई ने कार्रवाई शुरू कर दी. रैकी किया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस को देखकर बाइक सवार अपराधियों ने भागने की कोशिश की. पकड़ने का प्रयास करने पर अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. जिसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम के द्वारा एक फायरिंग करते हुए एक नाबालिग को बाइक के साथ पकड़ा गया. इन लोगों के पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक मैगजीन 15 गोली, दो खोखा एवं एक किलो गांजा बरामद किया गया. मौके पर से गिरफ्तार तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी फ्लैग निवासी राजा कुमार एवं साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर अहोक रौशन कुमार उर्फ पचितवा को गिरफ्तार तथा एक नाबालिग से पूछताछ किया जा रहा है. राजा कुमार पर बेगूसराय नगर थाना, मुफस्सिल थाना, बरौनी थाना एवं तेघड़ा थाना में संगीन अपराध के पांच मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का गांव के ही एक युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पहले भी दोनों घर से भाग गए थे, लेकिन ग्रामीणों के दबाव पर फिर से लड़की को खोज कर घर लाया गया था. चार अप्रैल को भी उक्त लड़की गांव के ही अपनी प्रेमी के साथ घर से फरार हो गयी और दूसरे जिले में प्रेमी के रिश्तेदार के यहां दोनों रह रहे थे. इस मामले में लड़की के मां ने जब थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई तो पुलिस तलाश कर रही थी. इसी दौरान इनपुट के आधार पर साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस में प्रेमी-प्रेमिका को सात मई को बरामद कर लिया. बुधवार को लड़की का न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान कराया जाना था. लड़की के परिजनों को भी इसकी जानकारी थी. कोर्ट में जज के समक्ष लड़की ने अपहरण की बात को गलत करार देते हुए प्रेमी के साथ ही रहने की इच्छा जतायी. इसकी भनक लगते ही लड़की के परिजन आक्रोशित हो गए और उसके भाई ने बरौनी से एक शूटर को हायर कर लिया. पुलिस जब लड़की को ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाया है तो इस समय से लड़की के भाई रोशन ने एक नाबालिग और शूटर के साथ पीछा करना शुरू किया. पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो पुलिस चौकी. इस दौरान बदमाशों ने सनहा ढ़ाला के समीप सुनसान जगह पर किसी तरह से पुलिस की गाड़ी रोककर लड़की को करने की हत्या का प्लान बनाया था, लेकिन स्थानीय थाना की पुलिस, जिला आसूचना इकाई और एसटीएफ एक्टिव हो गयी. जिसके कारण इन लोगों की लड़की की मारने का प्लान फेल हो गया और तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version