Begusarai News : मटिहानी में जमीन विवाद में भाई को गोली मारकर किया घायल
Begusarai News : मटिहानी निवासी महेंद्र राय को जमीनी विवाद में बुधवार को अपने ही परिवार के लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया.
मटिहानी. मटिहानी निवासी महेंद्र राय को जमीनी विवाद में बुधवार को अपने ही परिवार के लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल को इलाज हेतु उसे बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज करवाया जा रहा है. गोली लगने के बाद महेंद्र राय अपने पुत्र के साथ मटिहानी थाना पर पहुंचे जहां से मटिहानी थाना की पुलिस उन्हें पहले इलाज हेतु बेगूसराय भेज दिया. इस संबंध में मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि घायल को इलाज हेतु सदर स्पताल भेजा गया है. जो सूचना प्राप्त हुई है उसके मुताबिक महेंद्र राय का अपने भाई से ही भूमि विवाद चल रहा है. सूचना के अनुसार बुधवार को भाई-भाई में ही विवाद हुआ और महेंद्र राय गोली लगने से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किसने मारा है. घायल के फर्द बयान आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा की गोली मारी गई है या किसी अन्य चीज से घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों की माने तो गोली महेंद्र राय को बैक साइड से बाया पंजरा के नजदीक लगी है. घायल का सदर अस्पताल में इलाज चल रह है. बताते चलें कि इससे पूर्व मटिहानी पंचायत एक में ही काली स्थान के समीप अपराधियों ने नरेश भगत के पुत्र गोविंद कुमार उर्फ राजा कुमार को भी गोली मारकर घायल कर दिया है वह भी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जुझ रहा है. मटिहानी थाना क्षेत्र में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रही है. नतीजा है कि लोगों में हमेशा दहशत का माहाैल बना रहता है. स्थानीय लोगों ने जिला पुलिस प्रशासन से मटिहानी थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की हे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है