बीहट. दोस्तों के बीच पैसे के लेन-देन के झगड़े में शनिवार को चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया-1 पंचायत में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. आंशिक रुप से घायल युवक की पहचान सिमरिया-1 पंचायत के वार्ड-8 निवासी संजीव राय के करीब 23 वर्षीय पुत्र चीकू कुमार के रूप में की गई है.जिसको सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. हालांकि इस घटना में वह बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि वार्ड-1 सिमरिया मिल्की टोला गाछी के समीप बाइक सवार चीकू पर पूर्व से घात लगाये बदमाशों द्वारा गोली चलायी गयी.एक गोली उसके बाइक में लगी.फिर खदेड़ कर दूसरी गोली चलायी गयी जो उसकी बांह में लगी.मामले की सूचना पर चकिया थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.चकिया थाना अध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की लिखित जानकारी मिलते ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.वहीं गांव में इस घटना को लेकर चर्चा पर विश्वास करें तो शराब धंधेबाजों और पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद था.इसी विवाद में गोली चलायी गयी है. गोली चलाने वाला भी सिमरिया गांव का ही बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है