25 बीघे में गेहूं की तैयार फसल जलकर राख

बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर बहियार में शुक्रवार को आग लगने से लगभग 25 बीघे में गेहूं की तैयार फसल जलकर राख गयी. इस घटना में 40 किसान प्रभावित हुए हैं. जली फसल को देखकर पीड़ित किसान के आंखों में आंसू आ रहे थे. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 1:22 AM

बेगूसराय : नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के अझौर बहियार में शुक्रवार को आग लगने से लगभग 25 बीघे में गेहूं की तैयार फसल जलकर राख गयी. इस घटना में 40 किसान प्रभावित हुए हैं. जली फसल को देखकर पीड़ित किसान के आंखों में आंसू आ रहे थे. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

बताया जा रहा है कि इस घटना में राजीव यादव, नीरज यादव, शंभु यादव, दुलारो यादव, मुकेश शाह, आदित्य रंजन प्रिंस, मो अनवर, मो आलमगीर, मो तौकीर आदि किसानों के खेतों में गेहूं की तैयार फसल जलकर नष्ट हो गयी. खेत में आग लगा देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

पीड़ित किसानों ने बताया कि गेहूं की तैयार फसल जलने से परिजनों के सामने बड़ी आपदा की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. साथ ही महाजनों के कर्ज लौटाने की चिंता बढ़ गयी है. अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही नीमाचांदपुरा थाने के थानाध्यक्ष शशि कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version