Loading election data...

बरौनी जंक्शन से 21 बोतल विदेशी व दो बोतल देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

बरौनी जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रेन से बिहार में प्रतिबंधित शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने को लेकर वरीय पदाधिकारी रेल डीएसपी गौरव पांडेय के निर्देश पर के निर्देश पर रेल परिसर बरौनी एवं बरौनी स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म एवं आने जाने वाली ट्रेनों में पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:16 PM

बरौनी. बरौनी जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रेन से बिहार में प्रतिबंधित शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने को लेकर वरीय पदाधिकारी रेल डीएसपी गौरव पांडेय के निर्देश पर के निर्देश पर रेल परिसर बरौनी एवं बरौनी स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म एवं आने जाने वाली ट्रेनों में पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं एएलटीएफ थ्री की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की अहले सुबह को नियमित गश्ती के दौरान बरौनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात के पूर्वी छोर में स्थित उपरगामी पैदल पुल के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. एवं उसके पास झोला व बैग की जब तालाशी ली गयी तो 750 एमएल की रेड लेबल, रायल स्टेज एवं आफिसर च्वाइस एवं इंपीरियल बुलु की 13 बोतल एवं 375 एमएल की रायल स्टेज एवं आफिसर च्वाइस की 06 बोतल, 02 पीस बीयर कुल 21 बोतल विदेशी शराब एवं 02 बोतल देशी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना निवासी राम प्रकाश राम के रूप में की गई है.जिसे कानूनी प्रक्रिया उपरांत जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version