15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों की टक्कर में व्यवसायी की मौत

Businessman dies

साहेबपुरकमाल. एनएच- 31 पर प्रखंड मुख्यालय चौक के समीप गुरुवार की रात ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर में एक व्यवसायी की मौत हो गयी, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान सुपौल नगर क्षेत्र के करनपुर वार्ड नंबर 3 निवासी रिटायर डीएसपी चितरंजन झा का 31 वर्षीय पुत्र आशुतोष झा के रूप में हुई है, जबकि घायल चालक की पहचान सुरेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि चितरंजन झा का एक बड़ा पुत्र, जो कलकत्ता में जॉब करता है और वह गुरुवार को ट्रेन से कोलकाता से बरौनी आने वाला था. उसका भाई आशुतोष अपनी कार से उसे रिसीव करने शाम में बरौनी जा रहा था. शाम करीब साढ़े आठ बजे बेगूसराय की ओर से आ रही एक ट्रक अचानक साहेबपुरकमाल प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच पर बने कट पर अनियंत्रित होकर बरौनी जा रही कार में टक्कर मारते हुए एक गुमटी को रौंदते हुए चबूतरा में टक्कर मारकर रुक गयी. भीषण टक्कर में का परखच्चे उड़ गया और उसपर सवार मार्वल टाइल्स व्यवसायी आशुतोष झा और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायल को उठाकर पीएचसी ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को बेगूसराय रेफर कर दिया. बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने आशुतोष झा को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक को आइसीयू में भर्ती कर जान बचाने की कोशिश में जुट गया. मृतक के ग्रामीणों के अनुसार आशुतोष झा टाइल्स मार्वल का व्यवसाय करता था जबकि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. घटना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया जबकि ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें