9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कम उम्र में शादी पर पाबंदी के लिए जागरूकता फैलाने का आह्वान

राष्ट्रीय पोषण पखवारा के तहत आइसीडीएस विभाग द्वारा प्रखंड मुख्यालय में जागरूकता रैली का आयोजन शनिवार को किया गया.

नावकोठी. राष्ट्रीय पोषण पखवारा के तहत आइसीडीएस विभाग द्वारा प्रखंड मुख्यालय में जागरूकता रैली का आयोजन शनिवार को किया गया. सीडीपीओ मोनिका रानी ने उपस्थित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली प्रखंड मुख्यालय से निकलकर नावकोठी थाना चौक तक गयी. सही पोषण देश रौशन का नारा बुलंद किया गया. सीडीपीओ ने बताया कि समाज कल्याण विभाग का यह लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार नहीं रहे, इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर संदर्भ सेवा सहित अन्य पोषण युक्त कार्यक्रम चलाये जाते हैं. बच्चों के सही पोषण से ही हमारा देश रौशन हो सकता है. बच्चों के पोषण का वृद्धिचार्ट देखने का लोगों से अपील की. किशोरियों को दिनचर्या में बदलाव लाने एवं स्वास्थ्य के प्रति सचेष्ट रहने की सलाह दी गयी.

सीडीपीओ ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सही पोषण देश रौशन नारे को रेखांकित करते हुए किशोरी बालिकाओं को बताया कि आप अपनी बाल्यापन के आदत के तरह दिनचर्या नहीं रखें, मासिक चक्र आने से घबराना नहीं चाहिये. इस दौरान सही पोषण से स्वास्थ्य पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है. कम उम्र में शादी को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने का आह्वान किया .इस अवसर महिला पर्यवेक्षिका लालीमा कुमारी, सिंकी कुमारी, सेविका मीना कुमारी, मधुरानी, कमरून निशा बेग, निर्मला कुमारी, शकीला बेगम, मंजु कुमारी, आशा कुमारी सहित अन्य सेविका शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel