Begusarai News : मतदाता सूची में नाम जोड़ने व विलोपित के लिए आज व कल चलेगा विशेष अभियान : कमिश्नर

Begusarai News : 23 एवं 24 नवंबर को विशेष अभियान के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं विलोपित करने का काम किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:52 PM

बेगूसराय. 23 एवं 24 नवंबर को विशेष अभियान के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं विलोपित करने का काम किया जायेगा. एक जनवरी 2025 तक वैसे व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो जायेगी ऐसे व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. यह बातें कारगिल भवन में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुंगेर कमिश्नर संजय कुमार सिंह ने कही. उन्होंने बताया कि निर्वाचक सूची का प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया गया था. 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक दावा-आपत्ति के लिये तिथि निर्धारित है. प्राप्त दावा-आपत्ति का निष्पादन 24 दिसंबर को किया जायेगा इसके बाद 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. मुंगेर आयुक्त ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित विद्यालय, महाविद्यालय, तकनीकी काॅलेजों के प्रधानाध्यापक, प्राचार्य से संपर्क स्थापित कर 18-19 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की सूची प्राप्त कर निर्वाचक सूची में पंजीकरण के लिये प्ररूप-6 संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि नाम जोड़ने की प्रक्रिया हो सके. बीएलओ को यह भी निर्देश दिया गया कि मृत निर्वाचकों के सत्यापन के लिये सभी बीएलओ घर-घर जाकर उनके संबंधी से प्ररूप-7 एवं मृतक का मृत्यु प्रमाणपत्र अन्य दस्तावेज प्राप्त कर विधिवत विलोपन की कार्रवाई करेंगे. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 141-चेरिया बरियारपुर, 142-बछवाड़ा एवं 146-बेगूसराय विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में फार्म-07 की प्राप्ति बहुत कम है. आयुक्त ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मृत निर्वाचकों के नाम का विलोपन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 142-बछवाड़ा एवं 146-बेगूसराय विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में युवा मतदाताओं (18 से 19 आयु वर्ग) का नाम निर्वाचक सूची में बहुत कम पंजीकरण हुआ है. आयुक्त ने निर्देश दिया कि युवाओं का नाम अधिक से अधिक जोरा जाय जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गयी है. बैठक में डीएम तुषार सिंगला, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा किशन कुमार, राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, भाजपा नेता अमरेंद्र अमर, शुभम कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण स्थल का कमिश्नर ने किया निरीक्षण :

बलिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मुंगेर कमिश्नरी के कमिश्नर संजय कुमार सिंह एवं डीएम तुषार सिंगला के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय बडी़ बलिया में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया. जिस निरीक्षण के दौरान कमिश्नर के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 28 नवंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य चलाया जा रहा है. जिसको लेकर मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन समय पर करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बीएलओ अपने क्षेत्र में वर्तमान जनप्रतिनिधि मुखिया, वार्ड सदस्य, पांच सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं पूर्व जनप्रतिनिधि से संपर्क कर अपने क्षेत्र में 18 वर्ष पूरा करने वाले लड़के एवं लड़कियों का नाम हर हाल में मतदाता सूची में जोड़ना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि नाम जोड़ने के दौरान किसी भी मतदाता का नाम में अशुद्धि नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखना अनिवार्य है. किसी भी सूरत में मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलुप्त ना हो सके. मतदाता सूची में जिन लोगों का भी नाम में किसी प्रकार की त्रुटि हो उसे भी सुधार करना होगा. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की कोताही, लापरवाही नहीं होनी होनी चाहिये. मतदाता का नाम जोड़ने को लेकर मतदान केंद्र पर रहकर या मतदाता के घर जाकर कार्य का निष्पादन करें. निरीक्षण के दौरान मुंगेर कमिश्नर संजय कुमार सिंह, डीएम तुषार सिंगला, एसडीओ रोहित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी लिया गया. मुंगेर कमिश्नर के द्वारा निरीक्षण के दौरान डीएम तुषार सिंगला, बेगूसराय उप निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा, बलिया एसडीओ रोहित कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, बीडीओ सन्नी कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version