इंतजार की घड़ी समाप्त, लाोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी आज से करेंगे नामांकन
18 अप्रैल से लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर के न्यायालय कक्ष में नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक होगी
बेगूसराय. 18 अप्रैल से लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर के न्यायालय कक्ष में नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक होगी. नामांकन की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक सम्पन्न होगी. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हेल्प डेस्क काउंटर, बैरिकेडिंग, न्यायालय कक्ष आदि स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया के लिये प्रशासनिक स्तर से सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. नामांकन की प्रक्रिया में अभ्यर्थी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको लेकर हेल्प डेस्क काउंटर का निर्माण किया गया है. जहां पदाधिकारी और कर्मी की तैनाती की जाएगी. नामांकन परिसर में अभ्यर्थी और प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया जायेगा. समर्थकों को कैंटीन चौक अवस्थित बैरिकेडिंग के बाहर ही रहेंगे. अभ्यर्थी अधिकतम चार सेट में अपना नामांकन करवा सकते हैं. निरीक्षण के क्रम में एडीएम राजेश कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी किशन कुमार समेत अन्य मौजूद थे. 18 अप्रैल से होने वाले लोकसभा चुनाव नामांकन की प्रक्रिया के लिये सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर निगम चौक, नबाब चौक, कैंटीन चौक, कचहरी चौक आदि स्थानों पर बैरिकेडिंग किया गया है. सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. नामांकन में समर्थकों की भीड़ को देखते हुए रुट भी डायवर्ट किया जा सकता है. इसके अलावा नामांकन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई निर्णय लिये गये हैं. बेगूसराय में लोकसभा का चुनाव 13 मई को सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक होगा. जहां कुल 21 लाख 86 हजार 158 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 49 हजार 405 पुरुष मतदाता, 10 लाख 36 हजार 694 महिला मतदाता एवं 59 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. मतदान की प्रक्रिया जिले के कुल 2,067 मतदान केंद्र पर सम्पन्न होगी. मतदान की प्रक्रिया सहजतापूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके इसको लेकर पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.