11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र हत्याकांड में पांच के खिलाफ केस दर्ज, तीन आरोपित गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत में छात्र अनिकेत उर्फ़ कारू की पीट पीटकर व गले दबाकर हत्या मामले का खुलासा तेघड़ा डीएसपी डॉ रवीन्द्र मोहन ने बछवाड़ा थाना परिसर मे प्रेसवार्ता के दौरान किया.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत में छात्र अनिकेत उर्फ़ कारू की पीट पीटकर व गले दबाकर हत्या मामले का खुलासा तेघड़ा डीएसपी डॉ रवीन्द्र मोहन ने बछवाड़ा थाना परिसर मे प्रेसवार्ता के दौरान किया. हत्या मामले में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि विशनपुर गांव निवासी अवधेश राय की बारह वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार उर्फ कारु की हत्या पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद व उक्त आरोपी को जाति सूचक शब्द का प्रयोग किये जाने के विवाद को लेकर हुई है. उन्होंने कहा कि बच्चे की हत्या होने की सूचना प्राप्त हुई. घटना के उपरांत पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देश पर बछवाड़ा,तेघड़ा,समेत अन्य शथाना के थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल की एक टीम गठित की गयी. घटना स्थल पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न थी, वहां पहुंचकर आरोपी परिवार के कुल चौदह से पंद्रह लोगों को सुरक्षित निकालकर थाना लाया गया. साथ ही आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वही एक नाबालिग युवक था उसे निरूद्ध किया है. गिरफ्तार किए गये व्यक्ति में जहुरी राम,रवि राम,विनोद राम है. बताते चलें कि गुरूवार को छात्र अनिकेत के हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बबाल मचाया था. ग्रामीणों के द्वारा आरोपी के घर को चारो तरफ से घेर कर हत्या में शामिल परिवार को प्रतिशोध में बदले की भावना से ग्रामीण हमला करने पर लगे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी को भी आक्रोशित ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था. गांव में काफी तनाव का माहौल बना रहा. करीब तीन से चार घंटे के बाद ग्रामीणों ने घर में बंद आरोपी परिवार को बंधक बनाए रखा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी परिवार को घर बाहर निकालकर अपने कब्जे में लिया. वही घटना के बाद मृतक छात्र के पिता जुगेश्वर राय का पुत्र अवधेश राय ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र की हत्या में शामिल पांच नामजद अभियुक्त समेत अन्य लोगो के खिलाफ आवेदन देकर केश दर्ज कराया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि गुरूवार की दोपहर मेरा पुत्र डेरा पर सो रहा था. हमलोगों के परिवार का कोई भी लोग डेरा पर मौजूद नहीं थे. हमारे पुत्र को अकेला देखकर मेरे ही गांव के जहुरी राम का पुत्र रवि राम व विनोद राम मेरे पुत्र को उठाकर ले गया तथा अन्य लोगों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया. वही जहुरी राम का पुत्र धर्मेंद्र राम व बदलु राम का पुत्र प्रदीप राम के कहने पर साक्ष्य छुपाने के लिए मौत के बाद फांसी का फंदा लगा दिया. भविक्षण राम का पुत्र जहुरी राम अपने पोते विनोद राम का पुत्र अंकित राम के साथ बच्चे का शव लेकर जनेर खेत में फेंकने जा रहा था. उसी दौरान मेरे ही गांव के देवेन्द्र राय की पत्नी हीरा देवी की नजर पड़ गई. उसके द्वारा शोर मचाने पर मृतक बच्चा को वहीं छोड़कर आरोपी अपने घर भाग गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें