जल्द ही चमड़िया मैदान का किया जायेगा जीर्णोद्धार : मंत्री
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलिया का एक मात्र खेल मैदान चमड़िया मैदान के जीर्णोद्धार की मांग पर गुरुवार को बलिया पहुंचे सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के द्वारा चमड़िया मैदान का स्थल निरीक्षण किया गया.
बलिया.
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलिया का एक मात्र खेल मैदान चमड़िया मैदान के जीर्णोद्धार की मांग पर गुरुवार को बलिया पहुंचे सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के द्वारा चमड़िया मैदान का स्थल निरीक्षण किया गया. बलिया पहुंचने पर भाजपा जदयू कार्यकर्ताओं ने खेल मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. चमड़िया मैदान के निरीक्षण के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलिया पहुंचे. इस बीच भाजपा के जिला मंत्री राकेश रोशन उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा खेल मंत्री को चमड़िया मैदान के जीर्णोद्धार के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा गया. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलिया के कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार सुधांशु एवं जिला मंत्री राकेश रोशन उर्फ मुन्ना के द्वारा संयुक्त रूप से माला पहनाकर अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को जदयू नेता सह चमड़िया एथलेटिक्स के अध्यक्ष ब्रजकिशोर मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि चमड़िया मैदान बलिया का एक मात्र खेल मैदान है. जिसमें खेल प्रेमी आकर अभ्यास करते हैं. साथ समय समय पर इस मैदान में छोटे-छोटे टूर्नामेंट का भी आयोजन होता है. लेकिन मैदान की स्थिति को देखते हुए इसका जिर्णोद्धार होना जरूरी है. जिला मंत्री राकेश रोशन उर्फ मुन्ना ने कहा कि चमड़िया मैदान की जर्जर अवस्था के कारण बलिया में खेल का विकास नहीं हो पा रहा है. इस मैदान को जीर्णोद्धार कर स्टेडियम बना दिये जाने से यहां प्रतिभा भी निखरकर सामने आयेंगे. साथ ही बड़े स्तर का टूर्नामेंट का भी आयोजन होता रहेगा. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खिलाड़ियों से कहा है कि खेलो और मेडल जीतो नौकरी पाओ. मुख्यमंत्री के इस कथन से खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ा है. बिहार अब विश्व स्तर पर खेल को आगे बढ़ाने की तैयारी में जुटी हुई है. जिसको लेकर राज्य में प्रखंड स्तर पर खेल मैदान को विकसित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही चमड़िया मैदान का जिर्णोद्धार किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ जितेन्द्र साहू, नगर अध्यक्ष कुमार गौरव सिंह, पार्टी नेता राजकुमार गुप्ता, जदयू नेता मृत्यंजय कुमार, शरफराज आलम, नीरज कुमार, सोनु चौधरी, अभिषेक कुमार सहित एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है