22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सदर अस्पताल में होगी कीमोथेरेपी की व्यवस्था : सीएस

सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उक्त बैठक में सिविल सर्जन द्वारा यह निर्देश दिया गया कि सदर अस्पताल में कीमोथेरेपी सेवा जल्द से जल्द शुरू करवाई जायेगी.

बेगूसराय.

सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उक्त बैठक में सिविल सर्जन द्वारा यह निर्देश दिया गया कि सदर अस्पताल में कीमोथेरेपी सेवा जल्द से जल्द शुरू करवाई जायेगी. जिससे जिले के वैसे मरीज जिन्हें कीमोथेरेपी हेतु बाहर जाना पड़ता है. उन्हें अब जिले के सदर अस्पताल में ही यह सेवा उपलब्ध हो सके. इस हेतु सदर अस्पताल में जगह का भी चयन कर लिया गया है. सिविल सर्जन बेगूसराय के द्वारा अस्पताल के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के साथ बाढ़ की समीक्षा की गयी एवं निर्देश दिया गया कि पानी कम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. सभी जगह चुनाव और ब्लीचिंग पाउडर का सही छिड़काव अनिवार्य रूप से किया जाये. किसी भी परिस्थिति में महामारी फैलती है तो संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद नसीम राजी एवं शहरी सलाहकार के द्वारा इंक्वास की तैयारी के बारे में सभी प्रखंड के साथ समीक्षा किया गया. उक्त बिंदु पर सिविल सर्जन बेगूसराय के द्वारा निर्देश दिया गया कि 19 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का इंक्वास इसी वर्ष पूर्ण कर लेना है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

सहायक उपकरण के लिए 33 दिव्यांगों ने जमा किया आवेदन : नावकोठी.

प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांग जन परीक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि जिला कोषांग के माध्यम से दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल, सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाना है. वैसे दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल प्रदान की जायेगी, जिन्हें अपने रोजगार अथवा पढाई के लिए आवास से दूर जाने की आवश्यकता होती है. इसके अतिरिक्त अन्य दिव्यांगजनों को हस्तचालित ट्राइसाइकिल, ह्वील चेयर, वैशाखी, क्लीपर, वाकिंग स्टीक, श्रवण यंत्र आदि उपलब्ध कराया जायेगा. शिविर में कुल 33 आवेदन विभिन्न कोटि के दिव्यांग जनों ने जमा किया. इसमें 10 विशेष श्रेणी के आवेदक है. जिन्हें बैटरी चालित ट्राइसाइकिल की आवश्यकता है. शेष 23 सामान्य श्रेणी के आवेदक है, जिन्हें हस्त चालित ट्राइसाइकिल सहित अन्य सहायक उपकरण की आवश्यकता है. मौके पर कार्यपालक सहायक कुंदन कुमार, गौरव कुमार, विकास मित्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें