Loading election data...

मुख्यमंत्री ने किया सिमरिया छठ घाट का निरीक्षण, सुविधाओं को लेकर दिये कई निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को हेलीकाॅप्टर से एनटीपीसी बरौनी पहुंचे. उनके साथ सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा और मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि भी मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:55 PM

बीहट.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को हेलीकाॅप्टर से एनटीपीसी बरौनी पहुंचे. उनके साथ सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा और मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि भी मौजूद थे. हेलीपैड पर बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला, एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख जयदीप घोष, बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र से स्वागत किया. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का उन्होंने हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया. उसके बाद सड़क मार्ग से सिमरिया घाम पहुंचे. जहां उन्होंने जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित दो मंजिला धर्मशाला और कल्पवास मेला क्षेत्र सहित 115 करोड़ की लागत से पहले फेज के तहत रीवर फ्रंट पर बने 250 मीटर सीढ़ी छठ घाट का निरीक्षण किया. इस क्रम में गंगा किनारे सीढ़ी छठ घाट पर स्वस्तिवाचनों के बीच श्याम शंकर झा, शुभम कुमार झा और अमरनाथ झा के द्वारा मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना व विशेष आरती करायी गयी. इसके अलावा कल्पवास मेला क्षेत्र का परिभ्रमण कर साधु-संतों से भी मिले. सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया के नवनिर्मित सिमरिया घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व को लेकर तैयार किये गये छठ घाट का जायजा लिया. जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार का पुख्ता प्रबंध रखें. छठ घाटों पर आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार की बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराएं. छठ घाट एवं मार्गों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि व्रती सहूलियत पूर्वक घाट तक आवागमन कर सकें. उन्होंने कहा कि सिमरिया धाम काफी अच्छा बन गया है. यहां आने वाले लोगों के लिए हर प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करा दी गयी है. हम बराबर यहां आकर देखते रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने सिमरिया धाम में नवनिर्मित धर्मशाला का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. वहीं इस मौके पर बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेन्द्र मेहता, विधायक रामरतन सिंह, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय सहित संत राम उदित दासजी उर्फ मौनी बाबा, जनसेवा खालसा समिति अध्यक्ष महामंडलेश्वर विष्णुदेवाचार्य जी, मंत्री राजाराम दास जी, गोपाल दासजी, रामेश्वर दासजी की गरिमामयी उपस्थिति थी.कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी थे मौजूद : कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल,बाढ़ नियंत्रण एवं जल संसाधन मुख्य अभियंता अशोक कुमार रंजन,कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.मुख्यमंत्री के आगमन प्रस्थान तक राजेंद्र पुल पर आवागमन रहा बंद : सीएम के आगमन-प्रस्थान तक राजेन्द्र पुल पर वाहनों की आवाजाही पर लगभग दो घंटे तक रोक लगी रही. पटना की ओर जाने वाले वाहनों को इस दौरान कोई असुविधा न हो इसके लिए जीरोमाइल से रूट डायवर्ट कर समस्तीपुर के रास्ते जाने को कहा गया. हालांकि एम्बुलेंस को इससे मुक्त रखा गया था. हालांकि इस बंद के दौरान पुल से आने-जाने वाले लोगों को असुविधा हुई.एनटीपीसी से लेकर सिमरिया तक कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एनटीपीसी परिसर से लेकर सिमरिया घाट तक काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. वहीं हेलीपैड के इर्द-गिर्द भी काफी मजबूत पुलिस की घेराबंदी थी. इस अवसर पर डीआइजी बेगूसराय रेंज विकास कुमार, डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला, एसपी मनीष स्वयं काफी मुस्तैद दिख रहे थे. वहीं एडीएम सह मेला प्रभारी राजेश कुमार सिंह, डीडीसी सोमेश चंद्र माथुर, सदर एसडीओ राजीव, सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार, सदरएसडीपीओ-2 भास्कर रंजन, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, ओएसडी किसन कुमार, डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, सीओ सूरजकांत, चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी दल-बल के साथ लगातार सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री के काफिला के रवाना होते ही जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने चैन की सांस ली. स्थानीय तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा इस स्तर पर बड़े कार्यक्रम को लेकर हमलोग उनको सुनने और अपनी कहने के लिए सुबह साढ़े नौ बजे से बैठे थे. लेकिन मात्र औपचारिक अभिवादन से इतर बिना कुछ बोले यहां से रवाना हो गये. रिवर फ्रंट के तहत सीढ़ी छठ घाट, धर्मशाला सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण के लिए उनको साधुवाद देते हैं. लेकिन उसके बाद यहां के लिए सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव के बारे में कुछ सुझाव देना था लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका.

जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश : बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा आज सिमरिया में विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया है और पदाधिकारी को निर्देशित भी किया गया है. उन्होंने बताया कि सीएम ने सिमरिया में चल रहे विकास कार्यों को लेकर संतुष्टि जताई है तथा कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया है.सिमरिया का किया विकास : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरिया का विकास कर इसे नई ऊंचाई दी है. सिमरिया धाम में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. यहां की प्राकृतिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर रमणीय, मनमोहक एवं ज्ञानवर्द्धक होने के साथ ही रोजगार सृजन एवं राजस्व वृद्धि के महत्वपूर्ण स्त्रोत हैं. इन खूबियों को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बखूबी समझा और इसे विकसित करते हुए पर्यटन के क्षेत्र में सिमरिया धाम को दुनिया के मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं, मुख्यमंत्री का नाता सिमरिया से विशेष रूप से जुड़ा है और अब उनका संकल्प पूरा होने जा रहा है.

स्थानीय दुकानदारों में रोष : सीएम नीतीश कुमार के आगमन पर तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल के आसपास की दुकानों को बंद कराये को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने नाराजगी प्रकट की और कहा दस मिनट के लिए आये और हमलोगों को कितनी परेशानी हुई, इसको तो नहीं जाने. दुकाने बंद कराने के बाद पुलिस ने दुकानदारों और अन्य लोगों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया ऐसे में आवागमन भी प्रभावित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version