600 करोड़ की योजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर बेगूसराय आ रहे हैं. इस दौरान कुल 600 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:18 PM

बेगूसराय.

18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर बेगूसराय आ रहे हैं. इस दौरान कुल 600 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गयी है. डीएम तुषार सिंगला लगातार जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने एक दर्जन से अधिक कोषांगों का गठन कर दिया है. सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग काम दिये गये हैं. साथ ही यह निर्देश दिया गया कि सभी आवश्यक कार्य समय रहते पूरा कर लें. डीएम खुद लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान बेगूसराय जिले के कुल 629 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन होगा. इनमें 199 योजनाओं का उद्घाटन एवं 430 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. बड़ी योजनाओं की बात करें तो 18 करोड़ 41 लाख रुपये से बने नव-निर्मित सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय, 16 करोड़ 53 लाख रुपये से बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बखरी, बलिया एवं बेगूसराय में वर्कशॉप लैब का उद्घाटन, 10 करोड़ 53 लाख रुपये से 75 बेड का बने मंझौल अनुमंडलीय का उद्घाटन होना है. वहीं जिला परिषद के पास 10 करोड़ 31 लाख रुपये से बनने वाले खेल भवन सह व्यायामशाला, 10 करोड़ 92 लाख रुपये से बनने वाले जिलास्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र, 50 करोड़ 67 लाख रुपये से बनने वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.मनियप्पा में उतरेगा सीएम का हेलीकॉप्टर : प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा गांव में उतरेगा. हेलीपैड बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं. मनिअप्पा में मुख्यमंत्री पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करते हुए कार्य प्रणाली को देखेंगे. इसके बाद पोखर का निरीक्षण करेंगे. विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. जीविका दीदी एवं ग्रामीण से भी मुख्यमंत्री मिलेंगे. इस दौरान विकास कार्यो के बारे में बिंदुबार जानकारी लेंगे.गुप्ता-लखमिनिया बांध का करेंगे निरीक्षण : प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनियप्पा गांव से बाय रोड गुप्ता-लखमिनिया बांध का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान बायपास बनाएं जाने को लेकर विमर्श किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि गुप्ता-लखमिनिया बांध का चौड़ीकरण कर बायपास यदि बनाया जाता है तो एनएच पर वाहनों का दबाव कम हो जायेगा. साथ ही जाम की समस्या, एक्सीडेंट की समस्या में कमी आयेगी.कांवर की समस्याओं का सुलझाने का होगा प्रयास : प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनियप्पा से हेलीकॉप्टर से शताब्दी मैदान मंझौल पहुंचेगे. जहां नव-निर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मंझौल में ही पदाधिकारियों से कांवर की समस्याओं पर मंथन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेगूसराय में प्रगति यात्रा के दौरान कांवर की समस्या से निजात दिलाना एवं गुप्ता-लखमिनिया बांध चौड़ीकरण हो यह केंद्र बिंदु रहेगा.सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का होगा उद्घाटन : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान मंझौल से बाय रोड बेगूसराय आयेंगे. इस दौरान सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. साथ ही जिले के सभी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेगे. सभी योजनाओं का शिलापट्ट लगाया जायेगा. सर्किट हाउस में अल्प विराम के बाद योजनाओं की समीक्षा बैठक के लिए कारगिल भवन जायेंगे.कारगिल भवन में योजनाओं की होगी समीक्षा : प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कारगिल भवन में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के सचिव, निदेशक के साथ-साथ जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक करने के बाद पुनः मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.सीएम के कार्यक्रम को लेकर मंझौल में चल रही है जोर-शोर से तैयारी : मंझौल. मंझौल में आगामी 18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासन पुरी तरह मुस्तैदी से जुटी है. महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी ने सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान, उन्होंने नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल, मवेशी अस्पताल और शताब्दी मैदान परिसर में बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान चल रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और कई दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जो कमियां रह गयी हैं, उन्हें समय रहते शीघ्र पूरा किया जाये. इस अवसर पर एसपी मनीष कुमार, डीडीसी, स्वास्थ्य पदाधिकारी गोपाल मिश्रा, एसडीएम प्रमोद कुमार, डीसीएलआर बीडीओ प्रीतम सम्राट, सीओ नंदन कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गौरव शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, जद यू जिलाध्यक्ष रूदल राय, प्रखंड अध्यक्ष जियाउल्लाह, विकास कुशवाहा, अर्जुन कुमार, मनीष कुमार, संजय सिंह, भाजपा के अनमोल शरण, अनिल वर्मा, प्रभात भारती आदि मौजूद थे. मंझौल एसडीएम के नेतृत्व में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सड़क के लगे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने के लिए घूम-घूम कर कहते दिखे. यह कदम आगामी कार्यक्रम की सुरक्षा और सुचारु संचालन के लिए उठाया गया है. जिलाधिकारी के निरीक्षण और निर्देशों से यह स्पष्ट है कि आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम मंझौल के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और इसके सुचारु संचालन के लिए प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए. इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं. नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल, मवेशी अस्पताल और शताब्दी मैदान हेलीपैड का निरीक्षण किया गया है.

मनिअप्पा में तैयारी अंतिम चरण में : मटिहानी. 18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रस्तावक प्रगति यात्रा को लेकर मनिअप्पा गांव में तैयारी जोर-जोर से चल रही है. इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन की टीम मनिआप्पा गांव में प्रतिदिन दौरा कर रही है. मनरेगा विभाग से खेल का मैदान बनाया जा रहा है, मनरेगा विभाग से पोखर का निर्माण करवाया जा रहा है, जलमीनार के निकट ही मनरेगा से दो आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है. साथ ही जलमीनार के समीप बच्चे खाली स्थान में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर सोमवार को सदर एसडीओ संजीव कुमार, डीएसपी 2 रंजन भास्कर, मटिहानी अंचल अधिकारी पृथा अखौरी, मटिहानी थाना अध्यक्ष नितेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी ने पसपुरा तीन मोहानी से लेकर लवहरचक आइटीआइ से नीचे कैथमा गांव होते हुए पैदल मार्च किया. अंचल अधिकारी पृथा अखोरी ने बताया कि तीन मोहानी के समीप एक प्वाइंट बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version