Begusarai News : हक व अधिकार नहीं मिलने पर सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे मुखिया
Begusarai News : प्रखंड के बलहपुर पंचायत दो में बुधवार को प्रखंड मुखिया संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मुरारी कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई,
मटिहानी. प्रखंड के बलहपुर पंचायत दो में बुधवार को प्रखंड मुखिया संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मुरारी कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मो एहसान ने कहा कि सरकार के द्वारा पंचायत के सभी अधिकारों को छीन लिया गया है. जबकि पंचायत भी एक सरकार है. इसका भी अपना अधिकार है. राज्य सरकार के द्वारा लगातार पंचायत का अधिकार छीनकर पंचायत प्रतिनिधियों को पंगु बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ पंचायत के कोष में राशि भेजी जाती है तो दूसरी तरफ से राज्य स्तर से ही राशि लाइट लगाकर खर्च कर दी जाती है. जबरन मुखिया से राशि पंचायत कोष से निकलवा लिया जाता है. वक्ताओं ने कहा कि पंचायत में जो राशि है. वह बिहार सरकार के मंत्री के द्वारा लाइट लगवाया गया है उसमें से 50 % से अधिक लाइट बंद ही रहता है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. जनता इसके लिए मुखिया को जिम्मेदार मानता है. एक लाइट की बाजार मूल्य 10 से 12 हजार होगी. इस लाइट का लगभग 32000 से अधिक की राशि पंचायत के द्वारा भुगतान करवाया गया है. मुखिया के पास कोई अधिकार नहीं है न तो वह किसी को प्रधानमंत्री आवास दे सकता है न विधवा, विकलांग पेंशन दे सकता है. न राशन कार्ड दे सकता है. सिर्फ कहने को पंचायत का वह मुखिया है. इन सभी बातों से खफा होकर मुखिया संघ ने यह फैसला लिया है कि हमें चरणबद्ध आंदोलन करना चाहिए. अगर उसके बाद भी सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो हम मुखिया संघ सामूहिक रूप से अपने पद से त्याग पत्र दे देंगे. बलहपुर दो पंचायत के मुखिया अंकित कुमार नन्हें के द्वारा तैयार त्यागपत्र को संघ के द्वारा वापस करवाया गया है और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि अपने हक के लिए पहले हम लोग आंदोलन करेंगे. उसके बाद अगर सरकार नहीं मानी तो सामूहिक रूप से त्यागपत्र दिया जाएगा. मौके पर मुखिया संघ के प्रदेश महासचिव रमेश प्रसाद सिंह, जिला सचिव महेश राय, अभय कुमार ,बमबम कुमार सिह, जयंत कुमार सिंह,सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है