Loading election data...

अनियंत्रित बाइक की ठोकर से मुखिया की मां की मौत

दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में ऐजनी पंचायत अंतर्गत राजोपुर चिमनी के निकट पंचायत के मुखिया पंकज कुमार दास की 67 वर्षीय मां रामपरी देवी को अनियंत्रित बाइक सवार ने जबर्दस्त टक्कर मार दी. आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाने के दौरान घर से महज कुछ ही दूर जाने के बाद उसकी मौत गयी. इस दौरान बाइक सवार भी घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 9:45 PM

छौड़ाही.

दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में ऐजनी पंचायत अंतर्गत राजोपुर चिमनी के निकट पंचायत के मुखिया पंकज कुमार दास की 67 वर्षीय मां रामपरी देवी को अनियंत्रित बाइक सवार ने जबर्दस्त टक्कर मार दी. आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाने के दौरान घर से महज कुछ ही दूर जाने के बाद उसकी मौत गयी. इस दौरान बाइक सवार भी घायल हो गया. मौत के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी. उसके बाद घर और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घर के बगल में ही मुखिया श्री दास आरएन पब्लिक स्कूल के नाम से निजी विद्यालय भी संचालित करते हैं. बताया जा रहा है कि उनकी माता विद्यालय से निकलकर घर की ओर जा रही थी. इसी बीच पूरब की ओर से आ रही बाइक सवार अनियंत्रित होकर सीधे मुखिया की वृद्धा मां को टक्कर मार दिया. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर लगने के बाद उक्त महिला सिर के बल सड़क पर गिर गयी और जब तक परिजन और स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे एवं घायल को उठाकर अस्पताल लेकर चले थे कि कुछ देर जाने के बाद उसने दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दूर जाकर गिरा. स्थानीय लोगों ने उसे भी उठाकर तत्काल छौड़ाही पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. बताया जाता है कि बाइक सवार समस्तीपुर जिला मुख्यालय निवासी कमलेश शर्मा का पुत्र विकास शर्मा था. जो प्रतिदिन की तरह अपने बाइक नंबर बीआर 33 ए यू-5217 पर सवार होकर सीमावर्ती क्षेत्र हसनपुर जा रहा था. बताया जाता है कि बाइक सवार विकास शर्मा हसनपुर स्थित बंधन बैंक में बतौर कर्मी पदस्थापित हैं. इधर घटना के पश्चात वृद्धा की मौत के बाद परिजनों में चीख चीत्कार और करूण क्रंदन से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. घटना की सूचना मिलते ही छौड़ाही पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया, जबकि घायल बाइक सवार का पुलिस की निगरानी में छौड़ाही पीएचसी में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बेगूसराय में पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

परिजनों ने अभी तक लिखित बयान दर्ज नहीं कराया है. ग्रमीणों द्वारा पुलिस को हवाले किये गये बाइक जब्त किया गया है. साथ ही बाइक सवार युवक भी पुलिस कस्टडी में इलाजरत है. परिजन के बयान के आधार पर एफआइआर दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

पवन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, छौड़ाही

Next Article

Exit mobile version