Begusarai News : बगीचे में चुन कर रखा गया ताड़ का एक फल ले लेने पर गड़ासे से बच्चे का सिर धड़ से किया अलग

Begusarai News : मंसूरचक थाना क्षेत्र की साठा पंचायत के बरकुरबा गांव में बगीचे में चुन कर रखा गया ताड़ का एक फल ले लेने पर आरोपित ने गड़ासे से मार कर बच्चे का सिर धड़ से अलग कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:59 PM
an image

मंसूरचक (बेगूसराय). मंसूरचक थाना क्षेत्र की साठा पंचायत के बरकुरबा गांव में बगीचे में चुन कर रखा गया ताड़ का एक फल ले लेने पर आरोपित ने गड़ासे से मार कर बच्चे का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद सिर को वहां से दूर ले जाकर फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद घने जंगल में छुपे आरोपित को जब ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया. बाद में उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मृत किशोर की पहचान स्थानीय गांव निवासी अनिल महतो के 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है. मृतक के पिता ने बताया कि करीब 12 बजे दिन में अंकुश खाना खाने के बाद आम के बगीचा में चला गया था. कुछ ही देर बाद गांव के बच्चों ने आकर बताया कि एक बच्चे का शव बिना सिर के पड़ा हुआ है. इसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर अंकुश कुमार का धड़ पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने खोजबीन की तो कटा हुआ सिर वहां से सौ मीटर की दूरी पर मक्के के खेत से मिला. ग्रामीण जब जब घने जंगल की ओर बढ़े, तो आरोपित विजय महतो (35 वर्ष) गड़ासा लेकर छुपा था. उसे पकड़ने का प्रयास किया गया, तो उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जो कि हाथ पर लगने से ग्रामीण प्रवीण महतो घायल हो गये. उन्हें सीएचसी मंसूरचक में भर्ती कराया गया. बाद में उसे पकड़ कर मौके पर पहुंचे मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता को सौंप दिया गया. ग्रामीणों में इतना आक्रोश था कि अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती, तो लोग आरोपित को मार डालते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version