टंकी में गिरकर ढाई वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी बलिया के सिराज गांव में रविवार की दोपहर घर के पास बने सोखता टंकी में डूबने से एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी
बलिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी बलिया के सिराज गांव में रविवार की दोपहर घर के पास बने सोखता टंकी में डूबने से एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र के पोखरिया वार्ड 15 निवासी मो फसीह अहमद के ढाई वर्षीय पुत्र ऐमान के रूप में कराई गयी है. घटना के संबंध में मृतक के नाना मो अनवर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मृतक ऐमान नानी के घर बड़ी बलिया सिराजा आया था. जहां ऐमान रविवार की दोपहर अचानक घर से गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद देर शाम तक कुछ आता पता नहीं चल सका. वहीं सोमवार की दोपहर स्थानीय लोगों के द्वारा घर के पास बने सोखता टंकी में एक बच्चे के गिरे होने की सूचना दी गयी. जिस सूचना पर परिजनों के द्वारा घर के पास बने सोख्ता टंकी से बच्चे का शव बरामद किया गया. मृतक की मौत खेलने के दौरान होने की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि सोखता टंकी में पूर्व में भी दो बच्चे की गिरकर मौत हो चुकी है. घटना को लेकर पास के ही पड़ोसी स्वर्गीय अब्दुल रजाक के पुत्र तस्लीम को सोखता टंकी के ऊपर ढक्कन रखने को कहा गया था. लेकिन लापरवाही के कारण यह तीसरे बच्चे की मौत हो चुकी है. घटना होने के बाद भी स्थानीय लोगों के द्वारा सोखता टंकी बंद करने को कहे जाने पर बंद नहीं करने मारपीट की घटना को अंजाम दिये जाने को आतुर हो जाते हैं. घटना को लेकर मृतक के नाना मो अनवर ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. मृतक तीन भाई एवं एक बहन में सबसे छोटा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.