Begusarai News : विद्यालय भवन तोड़े जाने के नोटिस के खिलाफ बचचों ने किया एनएच-31 जाम
Begusarai News : बरौनी प्रखंड अंतर्गत मोसादपुर के प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर बुलडोजर चलने वाला था, जिसका ग्रामीणों व उस विद्यालय में पढ़नेवाले छोटे-छोटे बच्चों ने विरोध किया.
बीहट. बरौनी प्रखंड अंतर्गत मोसादपुर के प्राथमिक विद्यालय पर मंगलवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर बुलडोजर चलने वाला था, जिसका ग्रामीणों व उस विद्यालय में पढ़नेवाले छोटे-छोटे बच्चों ने विरोध स्वरूप सड़क पर उतरते हुए एनएच-31 को जाम कर दिया. दरअसल सिमरिया से खगड़िया तक बन रहे एनएच-31 फोरलेन के सर्विस लेन निर्माण की जद में आने के बाद प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर को तोड़े जाने का नोटिस मिलने के मामले ने तूल पकड़ कर लिया. आक्रोशित बच्चों ने स्कूल के सामने ही फोरलेन को करीब तीन घंटे तक जाम रखकर जमकर नारेबाजी की. फोरलेन जाम किए जाने के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. बरौनी रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह सूचना मिलते ही दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए.बच्चों ने कहा हमारा यह प्राथमिक विद्यालय गांव में है. अब इसे सड़क निर्माण के नाम पर तोड़ने के लिए बार-बार नोटिस दिया जा रहा है.हमारा विद्यालय टूट जायेगा तो हम कहां जायेंगे,कैसे पढ़ेंगे.वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कहा हमलोग विकास के मार्ग में बाधक नहीं हैं. विद्यालय तोड़ने से पहले गांव में ही दूसरे जगह इसको शिफ्ट करने की व्यवस्था होनी चाहिये. उन्होंने कहा बिस्कोमान के बगल में काफी जगह है,वहां विद्यालय बनाया जा सकता है.
बच्चों को हरपुर मध्य विद्यालय में शिफ्ट करने को कहा गया : एचएम
वहीं विद्यालय की एच एम ने कहा इस विद्यालय को मात्र दो कमरा देकर संसाधन सहित बच्चों को मध्य विद्यालय हरपुर में शिफ्ट करने को कहा गया. अब समझ नहीं आता है कि दो कमरा में बच्चे कहां पढ़ेंगे और सामान कहां रखा जायेगा. इसके अलावा यहां से हरपुर विद्यालय की दूरी दो किलोमीटर से अधिक है,छोटे-छोटे बच्चे कैसे वहां तक पहुंच पायेंगे. मामले की सूचना पर बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा कर शांत कराया.उन्होंने आश्वासन दिया गया है कि बच्चे दूर नहीं जाएं,इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि यहां फोरलेन का सर्विस रोड बनना है.इसके लिए विद्यालय के आगे वाले हिस्से का वर्ग कक्ष उसकी जद में आ रहा है.इसे तोड़े बिना फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सकता है.फिलहाल इसके लिए विभाग को लिखा जा रहा है और शेष बचे दो कमरे में ही पढ़ाई होगी. इसके बाद आगे की व्यवस्था किया जायेगा. उसके बाद सड़क पर जाम हटाया गया और वाहनों का आवागमन चालू हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है