छौड़ाही में ताजिया जुलूस के दौरान मारपीट, चार लोग घायल
थाना क्षेत्र के सांवत गांव में ताजिया जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी भाले और धारदार हथियार चले. हिंसक झड़प में एक ही समुदाय के चार लोग गंभीर तरीके से घायल हो गये.
छौड़ाही. थाना क्षेत्र के सांवत गांव में ताजिया जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी भाले और धारदार हथियार चले. हिंसक झड़प में एक ही समुदाय के चार लोग गंभीर तरीके से घायल हो गये. जख्मी सावंत निवासी मो सुफियान, हाफिज, मो,नसीम शाह और मो. शमीम को इलाज के लिये छौड़ाही सीएचसी में दाखिल कराया गया.गंभीर तरीके से घायल मो सूफियान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया. घटना की सूचना पाकर मंझौल डीएसपी नवीन कुमार और थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ सांवत गांव पहुंच गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.विवाद के संबंध में बताया गया कि ताजिया जुलूस के दौरान देर शाम सांवत पश्चिम मुहल्ला और बिचला मोहल्ला के लोगों के बीच ताजिया खेलने के दौरान किसी बात को लेकर टकराव हो गया,फिर दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर जमकर लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से वार करने लगे. झड़प में तीन लोग जख्मी हो गये. झड़प की सूचना पाकर थाना क्षेत्र में ही मौजूद मंझौल डीएसपी नवीन कुमार थानाध्यक्ष और पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है