Begusarai News : स्कूल के बदले बलान नदी में स्नान करने गये 10वीं के छात्र की डूबने से मौत
Begusarai News : प्रखंड के गोविंदपुर दो पंचायत के फरछीवन बलान नदी घाट में एक स्कूली छात्र को डूबने से मौत हो गयी.
मंसूरचक/बछवाड़ा. प्रखंड के गोविंदपुर दो पंचायत के फरछीवन बलान नदी घाट में एक स्कूली छात्र को डूबने से मौत हो गयी. उक्त छात्र बछवाड़ा प्रखंड के मरांची गांव निवासी राजीव कुमार ईश्वर के करीब 15 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में पहचान की गयी है. उक्त घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि गौतम कुमार वर्ग 10वीं में बछवाड़ा उच्च विद्यालय में पढ़ता था. अपने अन्य दो मित्रों के साथ स्कूल के लिए घर से निकाला और वह स्कूल नहीं जाकर मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के फरछीवन बलान नदी घाट पर पहुंच कर तीनों छात्र स्कूल का बस्ता रखकर बलान नदी में स्नान करने को तैयार हो गया. जिसमें सबसे पहले गौतम कुमार ने घाट पर बनी सीढ़ी से नीचे जैसे ही पानी में स्नान करने उतरा कि वह अधिक पानी में चला गया. जिसके कारण उसकी मौत पानी में ही हो गया. साथ का मित्र जब डूबते देखा तो वह चुपके से सीधा अपना बैग बस्ता सिमट कर भाग निकला. कुछ देर बाद जब गोविंदपुर दो पंचायत के पूर्व मुखिया सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार राय मुन्ना को बलान नदी घाट पर कपड़ा, स्कूल बैग रहने की सूचना मिली तो उन्होंने बलान नदी घाट पर पहुंच कर छानबीन करना शुरू किया तो किसी ने बताया कि एक लड़का स्नान कर रहा था. उसी के आघार पर गांव के तैराक ने बलान नदी में खूद कर खोजना शुरू कर दिया. जब नहीं मिला तो पूर्व मुखिया मुन्ना ने तुरंत ही धकजरी गांव के मल्हाह को बुलवा कर खोजना शुरु करवाया, तो दो घंटे बाद छात्र गौतम का शव को ऊपर किया गया. उसके बाद तो उक्त घटना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया. छात्र के परिजनों ने भी यह कहकर रो रहे थे कि बेटा रे बेटा कोन काम कर दिया. भेजे पढ़ने और नदी में स्नान कर जान गंवा बैठा यह सुन हर एक लोंगो का रुह कांप उठता था. शव को देखने लोगों की भीड़ बलान नदी किनारे उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है